इटावा: चंबल नदी में मंगलवार को चार युवक नहाते समय डूब गए थे. इसमें से दो युवकों को बचा लिया गया था, जबकि एक युवक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई थी. इसके बाद से ही चौथे युवक की तलाश जारी थी. वहीं चौथे युवक को गुरुवार को थाना बिठौली क्षेत्र में मृत अवस्था में नदी से निकाला गया.
तीन युवकों को निकाल लिया गया था
जिले के सहसों थाना क्षेत्र में चंबल नदी में नहाते समय 4 युवक मंगलवार को डूब गए थे. डूबने की सूचना मिलते ही ग्रामीण इकट्ठा हो गए, जिनमें से 3 युवकों को नदी में से निकाल लिया गया था.
पीएएसी की टीम कर रही थी रेस्क्यू
सीओ मस्सा सिंह ने बताया कि चंबल नदी में मंगलवार को चार युवक नहाने के दौरान डूब गए थे, जिसमें दो युवकों को बचा लिया गया. तीसरे युवक की अस्पताल जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई.
वहीं चौथे युवक को ढूंढने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था. 37वीं वाहिनी पीएसी टीम ने गुरुवार को युवक का शव बरामद किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 41 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3039