ETV Bharat / state

सीएम योगी ने सैफई पीजीआई का किया दौरा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सैफई में स्थित ग्रामीण आयुर्विज्ञान अनुसन्धान विश्वविद्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया. सीएम ने विश्विद्यालय में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट में लापरवाही देखकर नाराजगी व्यक्त की, साथ ही अधिकारियों को प्लांट निर्माण का कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए.

सीएम योगी
सीएम योगी
author img

By

Published : May 22, 2021, 3:47 PM IST

इटावा : सीएम योगी ने शनिवार को सैफई के ग्रामीण आयुर्विज्ञान अनुसन्धान विश्वविद्यालय का दौरा किया. यहां निरीक्षण के उपरांत सीएम ने विश्विद्यालय में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट में लापरवाही को देखकर नाराजगी व्यक्त की. सीएम योगी ने प्लांट का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने का अधिकारियों को निर्देश दिया.

सीएम योगी ने सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी का किया निरीक्षण

सीएम योगी आदित्यनाथ ने विश्विद्यालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. इसके बाद सीएम ने जिले के अधिकारियों व विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ एक घण्टे तक समीक्षा बैठक की. बैठक खत्म होने के बाद सीएम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले प्रदेश के हर व्यक्ति को कोविड वैक्सीन लगवाना सरकार का लक्ष्य है. प्रदेश में वैक्सीनेशन का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. प्रदेश में हेल्थवर्कर और प्रशासनिक अधिकारियों ने कोरोना वायरस पर नियंत्रण पा लिया है. केंद्र सरकार के सहयोग से पैतालीस वर्ष से अधिक के लोगों को वैक्सीन लगवाई जा रही है. वहीं राज्य सरकार के खर्चे पर 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन लगवाने का काम किया जा रहा है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

सीएम योगी का सैफई पीजीआई दौरा
सीएम योगी का सैफई पीजीआई दौरा

इसे भी पढ़ें- रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर बेटे को अस्पताल में छोड़कर चली गई मां, टूट गईं मासूम की सांसें

इसके अलावा सीएम ने अन्य राजनैतिक दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में जो लोग वैक्सीन का विरोध कर रहे थे, आज वही लोग वैक्सीन का समर्थन कर रहे हैं. सरकार में आने के बाद पहली बार सीएम योगी आदित्यनाथ सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के गांव सैफई स्थित मेडिकल यूनिवर्सिटी का निरीक्षण किया है. सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी का निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने गींजा गांव पहुंचकर औचक निरीक्षण किया. यहां पर ग्रामीणों से बातचीत कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक किया और ग्रामीणों से वैक्सीन लगवाने की अपील की. सैफई में निरीक्षण के बाद सीएम कानपुर के लिए रवाना हो गए.

इटावा : सीएम योगी ने शनिवार को सैफई के ग्रामीण आयुर्विज्ञान अनुसन्धान विश्वविद्यालय का दौरा किया. यहां निरीक्षण के उपरांत सीएम ने विश्विद्यालय में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट में लापरवाही को देखकर नाराजगी व्यक्त की. सीएम योगी ने प्लांट का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने का अधिकारियों को निर्देश दिया.

सीएम योगी ने सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी का किया निरीक्षण

सीएम योगी आदित्यनाथ ने विश्विद्यालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. इसके बाद सीएम ने जिले के अधिकारियों व विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ एक घण्टे तक समीक्षा बैठक की. बैठक खत्म होने के बाद सीएम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले प्रदेश के हर व्यक्ति को कोविड वैक्सीन लगवाना सरकार का लक्ष्य है. प्रदेश में वैक्सीनेशन का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. प्रदेश में हेल्थवर्कर और प्रशासनिक अधिकारियों ने कोरोना वायरस पर नियंत्रण पा लिया है. केंद्र सरकार के सहयोग से पैतालीस वर्ष से अधिक के लोगों को वैक्सीन लगवाई जा रही है. वहीं राज्य सरकार के खर्चे पर 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन लगवाने का काम किया जा रहा है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

सीएम योगी का सैफई पीजीआई दौरा
सीएम योगी का सैफई पीजीआई दौरा

इसे भी पढ़ें- रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर बेटे को अस्पताल में छोड़कर चली गई मां, टूट गईं मासूम की सांसें

इसके अलावा सीएम ने अन्य राजनैतिक दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में जो लोग वैक्सीन का विरोध कर रहे थे, आज वही लोग वैक्सीन का समर्थन कर रहे हैं. सरकार में आने के बाद पहली बार सीएम योगी आदित्यनाथ सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के गांव सैफई स्थित मेडिकल यूनिवर्सिटी का निरीक्षण किया है. सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी का निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने गींजा गांव पहुंचकर औचक निरीक्षण किया. यहां पर ग्रामीणों से बातचीत कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक किया और ग्रामीणों से वैक्सीन लगवाने की अपील की. सैफई में निरीक्षण के बाद सीएम कानपुर के लिए रवाना हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.