ETV Bharat / state

पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर किसान सम्मेलन का आयोजन करेगी भाजपा

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर इस बार भाजपा देश भर में किसान सम्मेलनों का आयोजन करेगी. इसके माध्यम से किसानों को उनके हित में पारित किए गए कृषि कानून के बारे में जानकारी दी जाएगी.

author img

By

Published : Dec 20, 2020, 7:13 PM IST

bjp etawah
बीजेपी इटावा.

इटावा : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को भाजपा संगठन सुशासन दिवस के रूप में मनाती आई है. इस बार भाजपा संगठन सुशासन दिवस पर पूरे देश भर में किसान सम्मेलनों का आयोजन कर किसानों के हित में पारित किए गए 'कृषि कानून 2020' के बारे में जानकारी देगी एवं कानून के फायदे आम किसान तक पहुंचाने का काम करेगी.

'किसानों को भ्रमित कर रहे विपक्षी दल'
जनपद में आगामी 25 दिसम्बर को समस्त ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले 'किसान सम्मेलन' को सफल बनाने हेतु भाजपा कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण तैयारी बैठक जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह धाकरे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में प्रस्तावना रखते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने और कृषि क्षेत्र के दलालों को हटाकर सीधे मुनाफा किसानों तक पहुंचाने हेतु 'कृषि कानून 2020' लागू किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी दल किसानों को भ्रमित करके अपने खोए हुए राजनीतिक हितों की प्रतिपूर्ति के लिए अलोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर देश की सम्प्रभुता एवं एकता को छिन्न-भिन्न करने का प्रयास कर रहे हैं.

'किसानों का 70 हजार करोड़ का ऋण माफ'
बैठक को संबोधित करते हुए कानपुर-बुंदेलखंड से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिव महेश दुबे ने किसान सम्मेलन को सफल बनाने हेतु अपने विचार प्रस्तुत किए. शिव महेश ने बताया कि भाजपा की केंद्र सरकार आगामी 25 दिसम्बर को 18 हजार करोड़ रुपये देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में 'किसान सम्मान निधि' के रूप में भेजने का काम करेगी. वहीं बैठक को सम्बोधित करते हुए इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया ने बताया कि भाजपा की केंद्र सरकार आने के बाद किसानों का 70 हजार करोड़ रुपये का ऋण माफ किया है. साथ ही किसान फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों के नुकसान की भरपाई करने का भी काम किया है.

'किसानों के हित में फैसले लेती है सरकार'
कार्यक्रम के अंत में अपने समापन उद्बोधन में जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह धाकरे ने बताया कि भाजपा सरकार हमेशा से किसानों के हित में फैसले लेने वाली सरकार रही है. फिर चाहे खाद की किल्लत होने पर नीम कोटेड यूरिया लाने की बात हो या किसान को प्रत्येक साल 6000 हजार रुपये किसान सम्मान निधि के रूप में देने की बात हो. जिलाध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित समस्त पदाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगामी किसान सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की. ताकि विपक्ष द्वारा फैलाए गए भ्रम को धूलधूसरित कर किसानों को जागरूक किया जा सके.

ये लोग रहे मौजूद
बैठक का कुशल संचालन जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी ने किया. बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह धाकरे, कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिवमहेश दुबे, इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया, भर्थना विधायक सावित्री कठेरिया, जिला महामंत्री करन सिंह राजपूत, पंचायत चुनाव के जिला संयोजक एवं महामंत्री अन्नू गुप्ता, सह-संयोजक राम कुमार त्रिपाठी, महेवा ब्लॉक प्रमुख अशोक चौबे, मनीष यादव 'पतरे' सहित समस्त जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं मोर्चो के अध्यक्ष उपस्थित रहे.

इटावा : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को भाजपा संगठन सुशासन दिवस के रूप में मनाती आई है. इस बार भाजपा संगठन सुशासन दिवस पर पूरे देश भर में किसान सम्मेलनों का आयोजन कर किसानों के हित में पारित किए गए 'कृषि कानून 2020' के बारे में जानकारी देगी एवं कानून के फायदे आम किसान तक पहुंचाने का काम करेगी.

'किसानों को भ्रमित कर रहे विपक्षी दल'
जनपद में आगामी 25 दिसम्बर को समस्त ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले 'किसान सम्मेलन' को सफल बनाने हेतु भाजपा कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण तैयारी बैठक जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह धाकरे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में प्रस्तावना रखते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने और कृषि क्षेत्र के दलालों को हटाकर सीधे मुनाफा किसानों तक पहुंचाने हेतु 'कृषि कानून 2020' लागू किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी दल किसानों को भ्रमित करके अपने खोए हुए राजनीतिक हितों की प्रतिपूर्ति के लिए अलोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर देश की सम्प्रभुता एवं एकता को छिन्न-भिन्न करने का प्रयास कर रहे हैं.

'किसानों का 70 हजार करोड़ का ऋण माफ'
बैठक को संबोधित करते हुए कानपुर-बुंदेलखंड से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिव महेश दुबे ने किसान सम्मेलन को सफल बनाने हेतु अपने विचार प्रस्तुत किए. शिव महेश ने बताया कि भाजपा की केंद्र सरकार आगामी 25 दिसम्बर को 18 हजार करोड़ रुपये देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में 'किसान सम्मान निधि' के रूप में भेजने का काम करेगी. वहीं बैठक को सम्बोधित करते हुए इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया ने बताया कि भाजपा की केंद्र सरकार आने के बाद किसानों का 70 हजार करोड़ रुपये का ऋण माफ किया है. साथ ही किसान फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों के नुकसान की भरपाई करने का भी काम किया है.

'किसानों के हित में फैसले लेती है सरकार'
कार्यक्रम के अंत में अपने समापन उद्बोधन में जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह धाकरे ने बताया कि भाजपा सरकार हमेशा से किसानों के हित में फैसले लेने वाली सरकार रही है. फिर चाहे खाद की किल्लत होने पर नीम कोटेड यूरिया लाने की बात हो या किसान को प्रत्येक साल 6000 हजार रुपये किसान सम्मान निधि के रूप में देने की बात हो. जिलाध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित समस्त पदाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगामी किसान सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की. ताकि विपक्ष द्वारा फैलाए गए भ्रम को धूलधूसरित कर किसानों को जागरूक किया जा सके.

ये लोग रहे मौजूद
बैठक का कुशल संचालन जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी ने किया. बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह धाकरे, कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिवमहेश दुबे, इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया, भर्थना विधायक सावित्री कठेरिया, जिला महामंत्री करन सिंह राजपूत, पंचायत चुनाव के जिला संयोजक एवं महामंत्री अन्नू गुप्ता, सह-संयोजक राम कुमार त्रिपाठी, महेवा ब्लॉक प्रमुख अशोक चौबे, मनीष यादव 'पतरे' सहित समस्त जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं मोर्चो के अध्यक्ष उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.