इटावा : जिले के इकदिल क्षेत्र में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया. इस दौरान युवती के परिजनों ने जमकर उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद उसे निर्वस्त्र करके पूरे गांव में घुमाया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. पीड़ित युवक ने एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें युवक निर्वस्त्र है. उसके पीछे-पीछे चार से पांच युवक चल रहे हैं. वे उसे गांव की गलियों में घुमा रहे हैं. एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि इटावा जनपद के थाना इकदिल क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिवार के लोगों ने युवती की शादी तय कर दी है. युवती की सगाई भी हो चुकी है. युवती की शादी तय होने से युवक नाराज था. युवक और युवती एक ही बिरादरी के हैं. हाल ही में युवती का तिलक समारोह भी था. इसमें युवती का प्रेमी तौलिया पहनकर युवती के घर चला गया था. इस दौरान युवती के परिजनों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद उसकी पिटाई कर दी. आपाधापी में युवक का तौलिया खुल गया. युवक को गांव में नंगा करके घुमाने की बात भी सामने आई है. पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. लड़का लड़की के घर पहुंच गया था. ऐसे में इसे लेकर भी मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं.
वहीं पीड़ित युवक का कहना है कि 11 मई को कुछ युवक मुझे घर से खींचकर ले गए थे. मुझे मारा-पीटा. इससे बाद मुझे फंसाने के लिए लड़की को भी साथ ले गए, उसे भी पीटा. उस पर मेरे खिलाफ बयान देने का दबाव बनाया गया. पिटाई के बाद मुझे थाने ले गए. थाने में मैं 24 घंटे से ज्यादा समय तक बंद रहा. दरोगा के बोलने पर ये लोग कपड़े लेकर पहुंचे. इसके बाद मुझे छोड़ा गया. मेरे खिलाफ साजिश रची गई है.
यह भी पढ़ें : इटावा में युवक की डंडों से पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल