ETV Bharat / state

सदन में लोकतंत्र की रक्षा करने वाली सपा को ही वोट करें: अखिलेश यादव - आगरा खंड स्नातक क्षेत्र

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की शिक्षक क्षेत्र की छह और स्नातक क्षेत्र की पांच सीटों के लिए मतदान हो रहा है. मंगलवार को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मतदान सुबह आठ से शुरू हो गया है और शाम पांच बजे तक होगा. वहीं आगरा खंड स्नातक क्षेत्र के लिए वोट डालने सैफई पहुंचे अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

एमएलसी चुनाव में अखिलेश यादव ने डाला वोट.
एमएलसी चुनाव में अखिलेश यादव ने डाला वोट.
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 5:16 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 5:55 PM IST

इटावा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सैफई के ब्लॉक परिसर में स्थित मतदान केंद्र पर आगरा खंड स्नातक क्षेत्र के लिए वोट डाला. इस दौरान अखिलेश यादव ने निर्वाचन आयोग के कोविड नियम के तहत थर्मल स्क्रीनिंग व सैनिटाइजेशन करवाया, उसके बाद मतदान किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग ट्रेंड झूठ बोलने वाले लोग हैं. भाजपा बताए किसानों को समर्थन मूल्य और आय दोगनी करने के लिए कहां जाना होगा. उन्होंने कहा कि किसानों का आंदोलन जायज है. किसानों के पक्ष में कानून होने चाहिए.

आगरा खंड स्नातक क्षेत्र के लिए अखिलेश यादव ने डाला वोट.

आगरा खंड स्नातक क्षेत्र के लिए हो रहे चुनाव में मतदान करके वापस लौटते समय अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्नातक चुनाव में लोग बड़े पैमाने पर निकलकर वोट कर रहे हैं. हम इस सदन में लोकतंत्र की रक्षा करने वाली सपा को ही वोट करेंगे. हम अपील करेंगे कि इस सदन में लोकतंत्र की रक्षा करने वाली सपा को ही वोट करें. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में सपा अधिक सीटें जीतेगी. हालांकि यह गिनती का चुनाव है. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के लोग प्रशिक्षित हैं, वह दिन को भी रात कर सकते हैं. सरकार पर कई तरह के आरोप लग रहे हैं फिर भी उन्हें उम्मीद है कि लोग अधिक से अधिक वोट डालेंगे. यह चुनाव सत्ता व विपक्ष की भूमिका को तय करेगा.

किसान कमजोर होगा तो अर्थव्यवस्था होगी खराब
किसानों के आंदोलन पर सत्ता पक्ष के बरगलाने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि किसान हमारा पेट भर रहा है और उसका बेटा हमारे देश की सीमा की रक्षा कर रहा है. अगर किसान दुःखी हो जाएगा और आर्थिक रूप से कमजोर हो जाएगा तो वह केवल कमजोर नहीं हो रहा, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था कमजोर हो रही है. उन्होंने कहा कि महोबा जिले में किसानों ने सबसे अधिक आत्महत्या की है. जबसे बीजेपी की सरकार आई है तब से किसान आत्महत्या कर रहा है.

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार द्वारा लगातार ऐसे कानून बनाये जा रहे हैं, जिससे बड़े लोगों को फायदा पहुंच रहा है. उन्होंने कहा किसानों से पूछिए क्या उनको धान और मक्का की कीमत मिल पाई है. किसान जो आंदोलन कर रहे हैं, उनकी मांगें जायज हैं. उनकी मदद होनी चाहिए. किसानों के पक्ष में फैसले होने चाहिए. भाजपा यह बताए समर्थन मूल्य और किसानों की आय दोगुनी कैसे हो.

भाजपा के लोग ट्रेंड झूठ बोलने वाले
भाजपा के नेताओं के खालिस्तान-पाकिस्तान वाले बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग बहुत ट्रेंड लोग हैं. अगर दिल्ली से तय हो जाए तो भाजपा के लोग दिन को भी अंधेरा बोलते हैं. यह कोई नई बात नहीं है. ये लोग ट्रेंड झूठ बोलने वाले लोग हैं.

इटावा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सैफई के ब्लॉक परिसर में स्थित मतदान केंद्र पर आगरा खंड स्नातक क्षेत्र के लिए वोट डाला. इस दौरान अखिलेश यादव ने निर्वाचन आयोग के कोविड नियम के तहत थर्मल स्क्रीनिंग व सैनिटाइजेशन करवाया, उसके बाद मतदान किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग ट्रेंड झूठ बोलने वाले लोग हैं. भाजपा बताए किसानों को समर्थन मूल्य और आय दोगनी करने के लिए कहां जाना होगा. उन्होंने कहा कि किसानों का आंदोलन जायज है. किसानों के पक्ष में कानून होने चाहिए.

आगरा खंड स्नातक क्षेत्र के लिए अखिलेश यादव ने डाला वोट.

आगरा खंड स्नातक क्षेत्र के लिए हो रहे चुनाव में मतदान करके वापस लौटते समय अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्नातक चुनाव में लोग बड़े पैमाने पर निकलकर वोट कर रहे हैं. हम इस सदन में लोकतंत्र की रक्षा करने वाली सपा को ही वोट करेंगे. हम अपील करेंगे कि इस सदन में लोकतंत्र की रक्षा करने वाली सपा को ही वोट करें. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में सपा अधिक सीटें जीतेगी. हालांकि यह गिनती का चुनाव है. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के लोग प्रशिक्षित हैं, वह दिन को भी रात कर सकते हैं. सरकार पर कई तरह के आरोप लग रहे हैं फिर भी उन्हें उम्मीद है कि लोग अधिक से अधिक वोट डालेंगे. यह चुनाव सत्ता व विपक्ष की भूमिका को तय करेगा.

किसान कमजोर होगा तो अर्थव्यवस्था होगी खराब
किसानों के आंदोलन पर सत्ता पक्ष के बरगलाने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि किसान हमारा पेट भर रहा है और उसका बेटा हमारे देश की सीमा की रक्षा कर रहा है. अगर किसान दुःखी हो जाएगा और आर्थिक रूप से कमजोर हो जाएगा तो वह केवल कमजोर नहीं हो रहा, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था कमजोर हो रही है. उन्होंने कहा कि महोबा जिले में किसानों ने सबसे अधिक आत्महत्या की है. जबसे बीजेपी की सरकार आई है तब से किसान आत्महत्या कर रहा है.

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार द्वारा लगातार ऐसे कानून बनाये जा रहे हैं, जिससे बड़े लोगों को फायदा पहुंच रहा है. उन्होंने कहा किसानों से पूछिए क्या उनको धान और मक्का की कीमत मिल पाई है. किसान जो आंदोलन कर रहे हैं, उनकी मांगें जायज हैं. उनकी मदद होनी चाहिए. किसानों के पक्ष में फैसले होने चाहिए. भाजपा यह बताए समर्थन मूल्य और किसानों की आय दोगुनी कैसे हो.

भाजपा के लोग ट्रेंड झूठ बोलने वाले
भाजपा के नेताओं के खालिस्तान-पाकिस्तान वाले बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग बहुत ट्रेंड लोग हैं. अगर दिल्ली से तय हो जाए तो भाजपा के लोग दिन को भी अंधेरा बोलते हैं. यह कोई नई बात नहीं है. ये लोग ट्रेंड झूठ बोलने वाले लोग हैं.

Last Updated : Dec 1, 2020, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.