एटा: जिले में एक लड़के ने अपने ही अपहरण की साजिश रच डाली. पीड़ित पिता ने बेटे के अपहरण की सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए FIR दर्ज कर ली. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से लड़के को बरामद किया. बताया जा रहा है कि पिता के डांटने से नाराज होकर लड़के ने परिवार वालों को सबक सिखाने के लिए अपने अपहरण की साजिश खुद ही रच डाली थी. मामला एटा के कोतवाली देहात क्षेत्र के मर्थरा का है.
ये है पूरा मामला
पूरा मामला जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र का है. यहां मर्थरा गांव के रहने वाले ओमप्रकाश ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनका 17 वर्षीय पुत्र अंकित 24 नवंबर की सुबह 6 बजे से लापता है. लड़के के पिता ने अपहरण की आशंका भी जताई. इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना पुलिस की टीम, सीओ नगर, स्वाट टीम, सर्विलांस टीम को मामले की तह तक पहुंचने के निर्देश दिए. संयुक्त टीम ने संदिग्ध स्थानों पर छापामार कर ग्रामीणों की सहायता से किशोर को सकुशल बरामद कर लिया.
अपहरण की बनाई झूठी कहानी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों ने सूचना दी थी कि एक फोन कॉल आया था. फोन करने वाले ने कहा कि उनके लड़के का अपहरण कर लिया गया है. परिजनों ने यह बात पुलिस को बताई तो किशोर की तलाश के लिए 4 टीमें लगा दी गईं. किशोर की तलाश में सीमावर्ती थाना क्षेत्र की घेराबंदी करते हुए लोकेशन ट्रेस की गई. किशोर को देर रात सकुशल बरामद कर लिया गया. पूछताछ में किशोर ने बताया कि परिजनों के डांटने से नाराज होकर वह भाग गया था. परिजनों की डांट के डर से उसने आवाज बदलकर अपने अपहरण की झूठी कहानी बनाई थी. पुलिस ने किशोर को परिजनों के हवाले कर दिया है.