एटाः शनिवार को एसएसपी कार्यालय में दर्जनभर महिलाएं एसएसपी कार्यालय शिकायत लेकर पहुंची. शिकायत करने पहुंची महिलाएं एसएसपी कार्यालय के बाहर रोड़ पर बैठकर प्रदर्शन करने लगीं. आनन-फानन में नगर कोतवाली इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और महिलाओं को समझाने का प्रयास किया.
दरअसल, बीते 8 नवंवर को एक शादी समारोह दौरान अधिवक्ता आकाश यादव और मानू की कहासुनी हो गई थी. मानू ने कुछ लोगों के साथ मिलकर अधिवक्ता आकाश के घर जाकर मारपीट की थी. मारपीट के दौरान आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया. इस मामले की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. बाद वकीलों ने हड़ताल कर पुलिस पर दबाव बनाया.
पुलिस की कार्रवाई से नाराज महिलाएं आज एसएसपी ऑफिस के बाहर इकट्ठा हो गई. प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने पुलिस पर वकीलों के दबाव में आकर काम कर रही है. महिलाओं का कहना है कि उन्हें न्याय चाहिए. पीड़ित महिला राम वाला गुप्ता ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उसके बेटे मोहित को झूठे मुकदमे में फंसाया गया है.
मौके पर मौजूद नगर कोतवाली इंस्पेक्टर ने फरियादी महिलाओं की एसएसपी से फोन से बात कराई. उसके बाद मामला शान्त हो गया. एसएसपी कार्यलाय के बाद प्रदर्शन कर रहीं महिलाएं कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन सभागार पर पहुंची. और वहां भी वकीलों के खिलाफ प्रदर्शन करने लगी. जानकारी के अनुसार मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है.