एटा: जिले के कोतवाली राजा का रामपुर क्षेत्र के ग्राम विलसड में गुरुवार सुबह खेत में कार्य कर रहे ग्रामीणों पर जंगली जानवर ने अचानक से हमला कर दिया. हालांकि घायल किसानों का उपचार कराया जा रहा है. सूचना पर पहुंचे एसडीएम अलीगंज ने वन विभाग कर्मचारियों को तत्काल जानवर को पकड़ने के निर्देश जारी किए हैं.
जंगली जानवरों का दहशत व्याप्त
जिले के राजा का रामपुर के ग्राम विलसड में बुधवार शाम करीब 5 बजे कुछ लोग अपने खेतों में काम कर रहे थे. तभी कुछ जंगली सुअर ने किसानों पर अचानक से हमला बोल दिया. खेतों में किसानों पर हमला करने का बाद सुअर गांव में घुस गया और वहां भी ग्रामीणों को घायल कर दिया. घायल ग्रामीणों में 54 वर्षीय मुनीष, 62 वर्षीय राम सागर पाण्डेय समेत अन्य लोग घायल हो गए.
घायल ग्रामीण मुनीष कुमार का कहना है कि वह खेत से वापस घर आ रहे थे तभी जंगली सुअर ने टक्कर मार कर गिरा दिया, जिसके बाद सुअर ने कई बार हमला किया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए. आस पास काम कर रहे ग्रामीणों ने किसी तरह घायल को नजदीकी डॉक्टर के पास पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें:- एटा में वकीलों ने घेरा एसएसपी कार्यालय, दी आंदोलन की चेतावनी
जंगली सुअर से सभी ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. लोग घर से निकल कर खेतों पर काम करने नहीं जा रहे हैं.
-संतोष कुमार शाक्य, प्रधान प्रतिनिधि