एटा : जिले के भाजपा नेता चंद्र प्रकाश यादव पूर्व एमएलसी के बेटों की दबंगई का वीडियो वायरल हो रहा है. पूर्व एमएलसी के दोनों बेटे राइफल धारियों के साथ पड़ोसी के घर में घुसकर मारने की धमकी देते नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि एटा जिले के अलीगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत टपुआ गांव के रहने वाले भाजपा नेता और पूर्व एमएलसी चंद्रप्रकाश उर्फ चंदू यादव के दोनों बेटे अपने पड़ोसी उमेद पाल पुत्र गजराज के घर में ब्याज पर दिए रुपये मांगने गए हुए थे. इस दौरान उनके साथ दो राइफल धारी भी मौजूद थे. तभी वहां किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और मामला तूल पकड़ लिया.
पूर्व एमएलसी के बेटे सुरजीत और इंद्रजीत घर में घुसकर लाठी डंडे और राइफल से दहशत फैलाते हुए परिवार के सदस्यों को मारने की धमकी देने लगे. तभी इसका वीडियो उमेद पाल के परिजनों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
इस मामले में अलीगंज कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामला 23 जून सुबह का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो की पड़ताल करने के उद्देश्य से पुलिस टीम टपुआ भेजी गई है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
अरअसल, भाजपा नेता चंद्रप्रकाश किसी बीमारी से पीड़ित होने के चलते कई महीनों से दिल्ली के किसी अस्पताल में एडमिट हैं. बताया जा रहा है कि भाजपा नेता ने अपने पड़ोसी को ब्याज पर रुपये दे रखे थे. इलाज के लिए उनके बेटे ब्याज के रुपये लेने गए थे. उसी को लेकर मारपीट हुई है.
इसे भी पढ़ें-डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का मिर्जापुर आगमन, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात