एटा: जिले के मलावन थाना क्षेत्र स्थित अकबरपुर गांव में एक ही घर के 2 लोगों की 12 घंटे के अंदर मौत हो गई. सोमवार की शाम विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. वहीं मंगलवार सुबह गांव से थोड़ी दूर पर विवाहिता के ससुर का शव बबूल के पेड़ से लटकता हुआ मिला. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अकबरपुर गांव में सोमवार की शाम को प्रियंका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की जानकारी प्रियंका के देवर ने मायके के लोगों को दी. प्रियंका का मायका मैनपुरी जिले के बेवर में बताया जा रहा है. प्रियंका की मां देर शाम अकबरपुर पहुंची. वहां पहुंचकर वो दामाद सुभाष और ससुर फूल सिंह पर दहेज हत्या का आरोप लगाने लगी.
इसके बाद प्रियंका का ससुर फूल सिंह घर से कहीं चला गया. काफी तलाश के बाद भी फूल सिंह का कहीं पता नहीं चला. वहीं मंगलवार की सुबह गांव के लोगों ने बबूल के पेड़ पर फूल सिंह का शव लटका देखा. फूल सिंह के परिजनों ने प्रियंका के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस प्रियंका की मां सपना की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.
विवाहिता की मौत सोमवार शाम को हो गई थी. रात में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. मंगलवार सुबह विवाहिता के ससुर का शव मिला है. पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ. देव आनंद, सीओ, सकीट