ETV Bharat / state

एटा में दो नाबालिग बच्चियां गायब, पुलिस महकमे में हड़कंप - महिला के प्रति अपराध

यूपी के एटा जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां 1 अक्टूबर की शाम से दो नाबालिग बच्चियां गायब हैं. 48 घंटे से भी ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के पास कोई सुराग नहीं है. वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

एटा में दो नाबालिग बच्चियां गायब.
एटा में दो नाबालिग बच्चियां गायब.
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 4:36 AM IST

एटाः जिले के मिरहची थाना क्षेत्र से दो नाबालिग बच्चियां बीते 1 अक्टूबर की शाम से गायब हैं. 48 घंटे से ज्यादा का समय बीतने को है. अभी तक बच्चियों का कुछ पता नहीं चल सका है. बच्चियों के गायब होने की सूचना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. जो दो बच्चियां गायब हुई हैं, उनमें से एक बच्ची हाथरस जिले की रहने वाली है. पुलिस की टीमें लगातार बच्चियों की तलाश में जुटी हुई हैं.

मिरहची कस्बा स्थित पशु विभाग कंपाउंड के पास विनोद अपने परिवार के साथ रहते हैं. बीते एक अक्टूबर की शाम 7:30 बजे विनोद की 14 वर्षीय बेटी जिसका नाम अलका बताया जा रहा है और हाथरस से आई उसकी बुआ की 14 वर्षीय बेटी वैशाली दुकान पर सामान खरीदने घर से निकली थीं. दोनों लड़कियां परिजनों को बता कर गई थी, लेकिन काफी देर बाद जब वे घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता सताने लगी.

जिसके बाद परिजनों ने दुकान से लेकर कस्बा और रिश्तेदारों के यहां बेटियों के बारे में पता किया, लेकिन कहीं कुछ जानकारी न मिलने पर पुलिस से मदद की गुहार लगाई. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. एसएसपी सुनील कुमार सिंह के निर्देश पर दोनों बच्चियों की तलाश के लिए कई पुलिस टीमें बनाई गई. जो जगह-जगह बच्चियों की तलाश कर रही हैं.

एएसपी क्राइम राहुल कुमार के मुताबिक दोनों बच्चियों की घर से जाते समय चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में फुटेज मिले हैं. इसके अलावा कुछ और जानकारियां पुलिस के हाथ लगी है.

एटाः जिले के मिरहची थाना क्षेत्र से दो नाबालिग बच्चियां बीते 1 अक्टूबर की शाम से गायब हैं. 48 घंटे से ज्यादा का समय बीतने को है. अभी तक बच्चियों का कुछ पता नहीं चल सका है. बच्चियों के गायब होने की सूचना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. जो दो बच्चियां गायब हुई हैं, उनमें से एक बच्ची हाथरस जिले की रहने वाली है. पुलिस की टीमें लगातार बच्चियों की तलाश में जुटी हुई हैं.

मिरहची कस्बा स्थित पशु विभाग कंपाउंड के पास विनोद अपने परिवार के साथ रहते हैं. बीते एक अक्टूबर की शाम 7:30 बजे विनोद की 14 वर्षीय बेटी जिसका नाम अलका बताया जा रहा है और हाथरस से आई उसकी बुआ की 14 वर्षीय बेटी वैशाली दुकान पर सामान खरीदने घर से निकली थीं. दोनों लड़कियां परिजनों को बता कर गई थी, लेकिन काफी देर बाद जब वे घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता सताने लगी.

जिसके बाद परिजनों ने दुकान से लेकर कस्बा और रिश्तेदारों के यहां बेटियों के बारे में पता किया, लेकिन कहीं कुछ जानकारी न मिलने पर पुलिस से मदद की गुहार लगाई. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. एसएसपी सुनील कुमार सिंह के निर्देश पर दोनों बच्चियों की तलाश के लिए कई पुलिस टीमें बनाई गई. जो जगह-जगह बच्चियों की तलाश कर रही हैं.

एएसपी क्राइम राहुल कुमार के मुताबिक दोनों बच्चियों की घर से जाते समय चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में फुटेज मिले हैं. इसके अलावा कुछ और जानकारियां पुलिस के हाथ लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.