एटा: जिले में बदहाल पड़ी महापुरुषों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं का अब सौंदर्यीकरण होगा. साथ ही प्रतिमाओं के आसपास से अतिक्रमण भी हटाया जाएगा. वहीं प्रतिमाओं और शहर के चौराहों के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ उनके रखरखाव की जिम्मेदारी नगर पालिका की होगी. शहर के घंटाघर पर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सौंदर्यीकरण के लिए अलग से विशेष बजट की व्यवस्था भी की गई है.
प्रतिमाओं का रखरखाव करेगी नगर पालिका
नगर पालिका की अनदेखी के चलते शहर के चौराहे हों या फिर महापुरुषों की प्रतिमाएं, हर जगह अतिक्रमण और अव्यवस्था साफ दिखाई पड़ती है. स्थानीय व्यापारियों की मानें तो विषेश अवसरों पर ही इन प्रतिमाओं और स्थान की साफ-सफाई की जाती है. इसके बाद फिर से पुराने ढर्रे पर व्यवस्था कायम हो जाती है, लेकिन नगर पालिका का कहना है कि अब ऐसा नहीं होगा. निरंतर साफ-सफाई के साथ महापुरुषों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं के सौंदर्यीकरण और रखरखाव की व्यवस्था नगर पालिका करेगी.
इन महापुरुषों की प्रतिमाओं का होगा सुंदरीकरण
जिन महापुरुषों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं का सुंदरीकरण किया जाना है, उनमें घंटाघर चौराहे पर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पाठक होटल चौराहे पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय, भूरा मंडी स्थित सुभाष चंद्र बोस और शिकोहाबाद रोड स्थित होती लाल दास की प्रतिमा शामिल है.
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और महापुरुषों की प्रतिमाओं के रखरखाव के साथ ही शहर के चौराहों का भी रखरखाव किया जाएगा. इनका सुंदरीकरण भी होगा. इसके अलावा उचित व्यवस्था भी की जाएगी.
-दीप कुमार वार्ष्णेय, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका