एटा: मामला जिले के नया गांव का है. जहां एसडीएम ने अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक मोरंग से भरे ट्रक को पकड़ा है. कई दिनों से अवैध जिले के अलीगंज में खनन कर लाई जा रही मौरंग की शिकायतें मिल रही थीं. इसके आधार पर एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए एक मोरंग से भरे ट्रक को पकड़ा है.
क्या है पूरा मामला-
- मामला एटा जिले के अंतर्गत अलीगंज थाना क्षेत्र का है.
- एसडीएम ने अवैध खनन कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की है.
- एसडीएम ने घेराबंदी करते हुए मौरंग से भरा ओवर लोड ट्रक पकड़ा है.
- पकड़े गये ट्रक का चालक सम्बंधित दस्तावेज नहीं दिखा पाया.
- दूसरे राज्य से अवैध खनन का कारोबार होता है.
मैं और सीओ दोनों लोग नया गांव की तरफ से वापस लौट रहे थे तभी एक ट्रक नया गांव के तरफ से आ रहा था. जब हमने उसको रोक कर जांच की तो उस ट्रक का चालक कोई भी पेपर नहीं दिखा सका. उसी के आधार पर हमने ट्रक को सीज कर दिया है. उस पर पेनाल्टी लगाते हुए आगे की आवश्यक कार्रवाई कर दी गई है.
-पीएल मौर्य, एसडीएम