ETV Bharat / state

रोडवेज बस कंडक्टर की गुंडई, यात्रा कर रहे दंपति को पीटा

यूपी के एटा में रोडवेज बस के कंडक्टर ने अपने साथियों के साथ मिलकर बस में सवार दंपति से मारपीट की. पीड़ित ने आरोप ने लगाया बस में चढ़कर 20 से 25 अज्ञात लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसकी पत्नी के कपड़े फाड़ दिए.

author img

By

Published : Dec 12, 2020, 10:30 AM IST

बस में सवार यात्री से मारपीट.
बस में सवार यात्री से मारपीट.

एटाः उत्तर प्रदेश रोडवेज में आये दिन कंडेक्टरों की गुंडागर्दी सामने आ रही है. ऐसे ही जिले में रोडवेज के कंडेक्टर की गुंडई की सामने आई है. सवारी बिठाने को लेकर हुए विवाद में कंडक्टर ने अपने साथियों को बुलाकर दंपति के साथ गाली-गलौज करते जमकर मारपीट की.

सवारी बैठाने को लेकर हुआ विवाद

रोडवेज बस कंडक्टर ने बस में सवार दंपति से की मारपीट.
मिरहची थाना क्षेत्र के अंतर्गत एटा-बरेली हाईवे पर आगरा से बरेली जा रही बरेली डिपो के परिचालक ने अपनी गुंडई के बल पर सवारी दंपति को बुरी तरह पीट दिया. दबंग परिचालक ने असलाहों से लैस आए अपने साथियों की मदद से सवारी दंपति को पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया. परिचालक ने महिला सवारी के कपड़े फाड़ दिए. वहीं बचाने आई दूसरी सवारी को भी पीट दिया.

साथियों को बुलाकर कंडक्टर ने दंपति को पीटा
मारहरा निवासी फहीम अपनी पत्नी व बच्चो के साथ आगरा से मिरहची आ रहा थे. वह बरेली डिपो की रोडवेज बस संख्या यूपी 25 बीटी 1174 से आ रहे थे. आरोप है कि सवारियों को लेकर परिचालक से कहासुनी हो गई. इसके बाद जैसे ही बस एटा से मिरहची की ओर निकली तभी परिचालक ने गांव दतेई के निकट अपने रिश्तेदारी से अवैध असलाहों से लैस दर्जन भर साथियों को बुला लिया. बस के परिचालक व असलहों से लैस दर्जन भर गुंडों ने जान से मारने की नीयत से फहीम पर हमला कर दिया. मारपीट से बस में चीखपुकार मच गई. आरोपियों ने फहीम की पत्नी को भी बुरी तरह पीटा.

बदमाशों ने महिला के कपड़े फाड़े
आरोप है कि बदमाशों ने फहीम की पत्नी के कपड़े भी फाड़ दिए. वहीं, मारपीट के बचाव में उतरी सवारियों को भी पीट दिया. घटना की जानकारी पर मिरहची पुलिस मौके पर पहुंच गई. इससे पहले सभी आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने बस के परिचालक को पकड़ लिया है. वहीं, बस के चालक का कहना है कि बस पर जिस परिचालक की ड्यूटी है वह छुट्टी पर है. इस परिचालक को आपातकाल में लाए थे.

एटाः उत्तर प्रदेश रोडवेज में आये दिन कंडेक्टरों की गुंडागर्दी सामने आ रही है. ऐसे ही जिले में रोडवेज के कंडेक्टर की गुंडई की सामने आई है. सवारी बिठाने को लेकर हुए विवाद में कंडक्टर ने अपने साथियों को बुलाकर दंपति के साथ गाली-गलौज करते जमकर मारपीट की.

सवारी बैठाने को लेकर हुआ विवाद

रोडवेज बस कंडक्टर ने बस में सवार दंपति से की मारपीट.
मिरहची थाना क्षेत्र के अंतर्गत एटा-बरेली हाईवे पर आगरा से बरेली जा रही बरेली डिपो के परिचालक ने अपनी गुंडई के बल पर सवारी दंपति को बुरी तरह पीट दिया. दबंग परिचालक ने असलाहों से लैस आए अपने साथियों की मदद से सवारी दंपति को पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया. परिचालक ने महिला सवारी के कपड़े फाड़ दिए. वहीं बचाने आई दूसरी सवारी को भी पीट दिया.

साथियों को बुलाकर कंडक्टर ने दंपति को पीटा
मारहरा निवासी फहीम अपनी पत्नी व बच्चो के साथ आगरा से मिरहची आ रहा थे. वह बरेली डिपो की रोडवेज बस संख्या यूपी 25 बीटी 1174 से आ रहे थे. आरोप है कि सवारियों को लेकर परिचालक से कहासुनी हो गई. इसके बाद जैसे ही बस एटा से मिरहची की ओर निकली तभी परिचालक ने गांव दतेई के निकट अपने रिश्तेदारी से अवैध असलाहों से लैस दर्जन भर साथियों को बुला लिया. बस के परिचालक व असलहों से लैस दर्जन भर गुंडों ने जान से मारने की नीयत से फहीम पर हमला कर दिया. मारपीट से बस में चीखपुकार मच गई. आरोपियों ने फहीम की पत्नी को भी बुरी तरह पीटा.

बदमाशों ने महिला के कपड़े फाड़े
आरोप है कि बदमाशों ने फहीम की पत्नी के कपड़े भी फाड़ दिए. वहीं, मारपीट के बचाव में उतरी सवारियों को भी पीट दिया. घटना की जानकारी पर मिरहची पुलिस मौके पर पहुंच गई. इससे पहले सभी आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने बस के परिचालक को पकड़ लिया है. वहीं, बस के चालक का कहना है कि बस पर जिस परिचालक की ड्यूटी है वह छुट्टी पर है. इस परिचालक को आपातकाल में लाए थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.