ETV Bharat / state

लखनऊ में फिर LDA का एक्शन, अब इस इलाके के चार अवैध निर्माण सील - LDA NEWS

अवैध निर्माण को लेकर अभियान जारी, बिना स्वीकृत मानचित्र के हुआ था निर्माण

lucknow development authority lda sealed four illegal constructions in kakori latest update
लखनऊ में फिर एलडीए ने की कार्रवाई. (photo credit: lucknow development authority)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 8, 2024, 8:01 AM IST

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) ने शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को प्रवर्तन जोन-3 की टीम ने काकोरी क्षेत्र में कार्यवाही की. LDA ने बिना स्वीकृत मानचित्र के निर्मित व्यावसायिक काॅम्पलेक्स व गोदाम समेत चार अवैध निर्माणों को सील किया.


इन निर्माण के खिलाफ लिया एक्शनः प्रवर्तन जोन-3 की जोनल अधिकारी वन्दना पाण्डेय ने बताया कि चन्द्र यादव द्वारा काकोरी के कटिंगरा में आगरा एक्सप्रेस-वे पर 1500 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर लोअर ग्राउंड फ्लोर में दुकानों व अपर ग्राउंड फ्लोर पर गोदाम व स्टोर रूम का निर्माण कराया जा रहा था. वहीं, प्रांजल मिश्रा द्वारा काकोरी के बड़ा गांव में आगरा एक्सप्रेस-वे के बायें किनारे पर 2500 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक काॅम्पलेक्स का निर्माण करवाया जा रहा था. इसी तरह हरिराम, सचिन कुमार द्वारा काकोरी में मोहान रोड पर पानखेड़ा में 225 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर तीन मंजिला व्यावसायिक बिल्डिंग का निर्माण करवाया जा रहा था. इसके अलावा राजेश गुप्ता द्वारा काकोरी में मौदा रोड पर ग्राम-थर में 150 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर दुकान व गोदाम आदि का व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था.

इस वजह से लिया एक्शनः प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किए जा रहे उक्त चारों निर्माण कार्यों के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किए गए थे. अवर अभियंता संजय शुक्ला व एसके सिंह द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से चारों अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया.

ये भी पढ़ेंः यूपी के 3 लाख से ज्यादा पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर; वर्दी भत्ता 3 गुना तक बढ़ा सकती है योगी सरकार

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) ने शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को प्रवर्तन जोन-3 की टीम ने काकोरी क्षेत्र में कार्यवाही की. LDA ने बिना स्वीकृत मानचित्र के निर्मित व्यावसायिक काॅम्पलेक्स व गोदाम समेत चार अवैध निर्माणों को सील किया.


इन निर्माण के खिलाफ लिया एक्शनः प्रवर्तन जोन-3 की जोनल अधिकारी वन्दना पाण्डेय ने बताया कि चन्द्र यादव द्वारा काकोरी के कटिंगरा में आगरा एक्सप्रेस-वे पर 1500 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर लोअर ग्राउंड फ्लोर में दुकानों व अपर ग्राउंड फ्लोर पर गोदाम व स्टोर रूम का निर्माण कराया जा रहा था. वहीं, प्रांजल मिश्रा द्वारा काकोरी के बड़ा गांव में आगरा एक्सप्रेस-वे के बायें किनारे पर 2500 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक काॅम्पलेक्स का निर्माण करवाया जा रहा था. इसी तरह हरिराम, सचिन कुमार द्वारा काकोरी में मोहान रोड पर पानखेड़ा में 225 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर तीन मंजिला व्यावसायिक बिल्डिंग का निर्माण करवाया जा रहा था. इसके अलावा राजेश गुप्ता द्वारा काकोरी में मौदा रोड पर ग्राम-थर में 150 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर दुकान व गोदाम आदि का व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था.

इस वजह से लिया एक्शनः प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किए जा रहे उक्त चारों निर्माण कार्यों के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किए गए थे. अवर अभियंता संजय शुक्ला व एसके सिंह द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से चारों अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया.

ये भी पढ़ेंः यूपी के 3 लाख से ज्यादा पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर; वर्दी भत्ता 3 गुना तक बढ़ा सकती है योगी सरकार

ये भी पढ़ेंः बनारस में बंद ताले से खुलती किस्मत; जेल की कालकोठरी, कोर्ट-कचेहरी की मुकदमेबाजी से मुक्ति दिलाता है ये मंदिर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.