एटा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एटा पहुंचेंगे. वह जिले के सैनिक पड़ाव स्थित रामलीला मैदान में एटा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजवीर सिंह के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भी होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 के बाद शनिवार को पहली बार एटा पहुंचेंगे. इसके लिए प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है.
जानिए पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर क्या है सुरक्षा की व्यवस्था
- जिले के सैनिक पड़ाव स्थित रामलीला मैदान में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा होनी है. वहां पुलिस व सेना के जवानों की चप्पे-चप्पे पर नजर रहेगी.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक साथ आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी है.
- इस दौरान लगभग 10 पी ए सी कंपनी 400 इंस्पेक्टर ,सब इंस्पेक्टर तथा दो हजार सिपाही ड्यूटी पर मुस्तैद होंगे.
- इतना ही नहीं करीब दो सौ महिला पुलिसकर्मी भी जनसभा स्थल पर ड्यूटी पर तैनात होंगी.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एटा आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एटा की धरती पर 2014 के बाद आज पुनः आ रहे हैं. लोग पीएम मोदी के स्वागत के लिए बेचैन हैं. जनता के अंदर यह स्थिति है कि पिछली बार मोदी जी ने जनता से वोट मांगा था. इस बार जनता स्वयं मोदी जी के लिए वोट मांग रही है. और यह गठबंधन झूठा है. महागठबंधन में केवल नेताओं का गठबंधन हुआ है. वोट देने वाली जनता का गठबंधन नहीं हुआ है. यहां की जनता सपा को दोबारा नहीं लाना चाहती.
नागेंद्र दुबे, एटा लोकसभा प्रभारी