एटा: जिले के नगर कोतवाली में सिपाही के पद पर तैनात पुलिसकर्मी एवन सिंह ने विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर करवा चौथ के अवसर पर 2 दिन का अवकाश स्वीकृत करने की गुहार लगाई है. इसके चलते विभागीय अधिकारियों ने पुलिसकर्मी एवन सिंह को अवकाश देते हुए घर जाने की अनुमति दे दी है. पुलिसकर्मी द्वारा उच्च अधिकारियों को लिखे गए पत्र में कहां गया है कि यदि वह करवा चौथ के दिन घर नहीं पहुंचा,तो उसकी पत्नी अन्न जल ग्रहण नहीं करेगी. पुलिसकर्मी का यह पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
- दरअसल पुलिसकर्मी एवन सिंह का इसी साल जून माह में विवाह हुआ है.
- एवन सिंह की पत्नी ने करवा चौथ से पहले अपने पति को फोन कर बताया था कि अगर करवा चौथ के दिन व्रत को तुड़वाने घर पर छुट्टी लेकर नहीं आए तो मैं निरंतर व्रत रहूंगी और अन्य जल नहीं ग्रहण करूंगी.
- पत्नी की जीत के आगे एवन सिंह भी मजबूर हो गए. उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर अपनी समस्या से अवगत कराया.
- इसके बाद कुछ अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल पुलिसकर्मी एवन सिंह को छुट्टी दे दी.
- छुट्टी मिलने से पहले ही एवन सिंह का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जो चर्चा का विषय बना हुआ है.
एडिशनल एसपी संजय कुमार के मुताबिक पुलिसकर्मी द्वारा छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था. जिसके आधार पर उन्हें छुट्टी दे दी गई है.