ETV Bharat / state

एटा: रिटायर्ड दारोगा ने सिपाही के घर पर की फायरिंग, पुलिस ने दबोचा - police arrested retired inspector

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक रिटायर्ड दारोगा ने एक हेड कॉन्स्टेबल पर फायरिंग कर दी. वहीं मौके से पुलिस ने रिटायर्ड दारोगा को लाइसेंसी राइफल के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

रिटायर्ड दारोगा ने सिपाही के घर पर की फायरिंग
रिटायर्ड दारोगा ने सिपाही के घर पर की फायरिंग
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 11:53 AM IST

एटा: जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित श्याम नगर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक रिटायर्ड दारोगा ने पुलिस में तैनात एक हेड कॉन्स्टेबल के घर पर फायरिंग की. इतना ही नहीं जब मौके पर पहुंची पुलिस ने रिटायर्ड दारोगा को फायरिंग रोकने को कहा. उसके बाद भी रिटायर्ड दारोगा नहीं माना. जिसके बाद पुलिस ने रिटायर्ड दारोगा को उसके लाइसेंसी राइफल समेत धर दबोचा.

रिटायर्ड दारोगा को पुलिस ने दबोचा.

दरअसल, श्याम नगर निवासी हरिप्रसाद उत्तर प्रदेश पुलिस में दारोगा थे. तीन साल पहले सेवानिवृत्त हुए हैं. उसी इलाके में हर्षित यादव अपने परिवार के साथ रहते हैं. हर्षित भी पुलिस विभाग में तैनात बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को हरिप्रसाद व हर्षित के बीच विवाद हो गया. विवाद का कारण बताया जा रहा है कि हरिप्रसाद के प्लॉट में कुछ यूकेलिप्टस के पेड़ लगे हुए थे. आरोप है कि यूकेलिप्टस के पेड़ को हर्षित यादव के परिवार द्वारा काटा गया था और उसे होलिका दहन के दौरान जला दिया गया था.

ये भी पढ़ें- दंगाइयों पर सख्त हुई योगी सरकार, हर्जाना वसूलने वाला अध्यादेश पारित

धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ा कि हरिप्रसाद ने हर्षित के घर पर फायरिंग कर दी. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब हरि प्रसाद को रुकने का इशारा किया. उसके बाद भी हरिप्रसाद नहीं माने.

एसएसपी सुनील कुमार सिंह के मुताबिक रिटायर्ड पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके कब्जे से लाइसेंसी 315 बोर की राइफल व आठ कारतूस बरामद कर लिया गया है. रिटायर्ड पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.

एटा: जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित श्याम नगर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक रिटायर्ड दारोगा ने पुलिस में तैनात एक हेड कॉन्स्टेबल के घर पर फायरिंग की. इतना ही नहीं जब मौके पर पहुंची पुलिस ने रिटायर्ड दारोगा को फायरिंग रोकने को कहा. उसके बाद भी रिटायर्ड दारोगा नहीं माना. जिसके बाद पुलिस ने रिटायर्ड दारोगा को उसके लाइसेंसी राइफल समेत धर दबोचा.

रिटायर्ड दारोगा को पुलिस ने दबोचा.

दरअसल, श्याम नगर निवासी हरिप्रसाद उत्तर प्रदेश पुलिस में दारोगा थे. तीन साल पहले सेवानिवृत्त हुए हैं. उसी इलाके में हर्षित यादव अपने परिवार के साथ रहते हैं. हर्षित भी पुलिस विभाग में तैनात बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को हरिप्रसाद व हर्षित के बीच विवाद हो गया. विवाद का कारण बताया जा रहा है कि हरिप्रसाद के प्लॉट में कुछ यूकेलिप्टस के पेड़ लगे हुए थे. आरोप है कि यूकेलिप्टस के पेड़ को हर्षित यादव के परिवार द्वारा काटा गया था और उसे होलिका दहन के दौरान जला दिया गया था.

ये भी पढ़ें- दंगाइयों पर सख्त हुई योगी सरकार, हर्जाना वसूलने वाला अध्यादेश पारित

धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ा कि हरिप्रसाद ने हर्षित के घर पर फायरिंग कर दी. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब हरि प्रसाद को रुकने का इशारा किया. उसके बाद भी हरिप्रसाद नहीं माने.

एसएसपी सुनील कुमार सिंह के मुताबिक रिटायर्ड पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके कब्जे से लाइसेंसी 315 बोर की राइफल व आठ कारतूस बरामद कर लिया गया है. रिटायर्ड पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.