एटा: जिले में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने तीन चार पहिया वाहनों में तस्करी कर हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही 700 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की. इस दौरान पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. बरामद शराब की कीमत 52 लाख रुपये बताई जा रही है.
दरअसल, पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाली देहात पुलिस, स्वाट टीम और आबकारी टीम ने चेकिंग के दौरान शुक्रवार देर शाम कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के छितैनी गांव के पास हाईवे पर तीन चार पहिया वाहनों को पकड़ लिया. जब वाहनों की तलाशी ली गई तो 700 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब 52 लाख रुपये बताई जा रही है. इस दौरान पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार चारों अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग यह शराब हरियाणा के पानीपत से बिहार ले जा रहे थे. पुलिस से बचाव के लिए फर्जी बिल्टी और कागज लेकर चलते हैं. उन्होंने बताया कि वह लोग यूपी के कई जिलों में अवैध शराब की सप्लाई करते हैं. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों सुनील, सोमवीर, करनैल और सोनू निवासी हरियाणा पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.