ETV Bharat / state

एटाः पीएसी के पासिंग आउट परेड में 249 जवान हुए शामिल

यूपी के एटा जिले में गुरुवार को रिजर्व पुलिस लाइन में पीएसी के जवानों द्वारा पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान 249 रिक्रूट आरक्षियों ने पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया.

etv bharat
पीएसी के जवानों ने की पासिंग आउट परेड
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 7:54 PM IST

एटाः जिले में गुरुवार को रिजर्व पुलिस लाइन में पीएसी के जवानों द्वारा पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर एटा जिले के डीएम सुखलाल भारती शामिल हुए. परेड में जिले के पुलिस लाइन स्थित ग्राउंड में 249 रिक्रूट आरक्षियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान डीएम एटा तथा एसएसपी ने परेड की सलामी ली. बताते चलें कि एटा के रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र को 44 वाहिनी पीएसी मेरठ से 250 लोग प्रशिक्षण के लिए आवंटित हुए थे. सभी 250 प्रशिक्षु जनपद बागपत के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

पीएसी के जवानों ने की पासिंग आउट परेड

कुल 249 प्रशिक्षु आरक्षी हैं जिनका 7 माह का प्रशिक्षण अपर पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में हुआ है. इसके अलावा प्रशिक्षण के दौरान एक प्रशिक्षु आरक्षी ने पारिवारिक समस्या के चलते त्यागपत्र भी दिया था.

चयनित किए गए आरक्षियों को अनुशासन बनाए रखने व निर्धारित पाठ्यक्रम को समय से पूरा करने के लिए पुरस्कृत भी किया गया. वहीं परेड के बाद 249 रिक्रूट आरक्षण की दीक्षांत परेड के प्रथम परेड कमांडर द्वितीय परेड कमांडर तथा तृतीय परेड कमांडर को भी पुरस्कृत किया गया. इस दौरान डीएम सुखलाल भारती ने अन्य आरक्षियों को शील्ड देकर सम्मानित किया. परेड के बाद सभी आरक्षियों का शपथ ग्रहण कराया गया.

इसे पढ़ें- अयोध्या में 29 साल पहले पीएम मोदी ने लिया था राम मंदिर निर्माण का संकल्प

एटाः जिले में गुरुवार को रिजर्व पुलिस लाइन में पीएसी के जवानों द्वारा पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर एटा जिले के डीएम सुखलाल भारती शामिल हुए. परेड में जिले के पुलिस लाइन स्थित ग्राउंड में 249 रिक्रूट आरक्षियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान डीएम एटा तथा एसएसपी ने परेड की सलामी ली. बताते चलें कि एटा के रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र को 44 वाहिनी पीएसी मेरठ से 250 लोग प्रशिक्षण के लिए आवंटित हुए थे. सभी 250 प्रशिक्षु जनपद बागपत के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

पीएसी के जवानों ने की पासिंग आउट परेड

कुल 249 प्रशिक्षु आरक्षी हैं जिनका 7 माह का प्रशिक्षण अपर पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में हुआ है. इसके अलावा प्रशिक्षण के दौरान एक प्रशिक्षु आरक्षी ने पारिवारिक समस्या के चलते त्यागपत्र भी दिया था.

चयनित किए गए आरक्षियों को अनुशासन बनाए रखने व निर्धारित पाठ्यक्रम को समय से पूरा करने के लिए पुरस्कृत भी किया गया. वहीं परेड के बाद 249 रिक्रूट आरक्षण की दीक्षांत परेड के प्रथम परेड कमांडर द्वितीय परेड कमांडर तथा तृतीय परेड कमांडर को भी पुरस्कृत किया गया. इस दौरान डीएम सुखलाल भारती ने अन्य आरक्षियों को शील्ड देकर सम्मानित किया. परेड के बाद सभी आरक्षियों का शपथ ग्रहण कराया गया.

इसे पढ़ें- अयोध्या में 29 साल पहले पीएम मोदी ने लिया था राम मंदिर निर्माण का संकल्प

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.