एटा: जनपद के तहसील अलीगंज क्षेत्र में जिला प्रशासन ने चारागाह की 250 बीघा सरकारी जमीन को दबंगों के हाथ से कब्जा मुक्त कराया है. इस ढाई सौ बीघा जमीन पर एक स्थाई गौशाला बनाई जा रही थी. उसके बाद भी दबंगों ने मना करने के बाद भी चारागाह की सरकारी जमीन पर फसल उगाई.
वहीं उपजिलाधिकारी अलीगंज पीएल मौर्य और सीओ ने भारी पुलिस बल सहित ने मौके पर पहुंचकर 250 बीघे से ज्यादा सरकारी अवैध जमीन पर ट्रैक्टर से हल चलवा कर फसल को नष्ठ कराकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया. उपजिलाधिकारी पीएल मौर्य, सीओ अजय भदौरिया और लेखपाल, कानूनगो सहित भारी संख्या में पुलिस बल ने जमीन को कब्जा मुक्त कराया.
जानें पूरा मामला
- ये पूरा मामला तहसील अलीगंज क्षेत्र के तीन गांवों हृदयपुर,कुदेसा और पलरा गांव का है.
- इन गांवों में अवैध रूप से दबंगों द्वारा 250 बीघा से ज्यादा जमीन पर अवैध कब्जा था.
- अवैध कब्जाधारियों से जमीन को खाली कराकर पशुओं के लिए चारागाह बनाया गया है.
- इससे पूर्व दबंगों से चारागाह जमीन को मुक्त कराया गया था.
- आरोप है कि दबंगों ने दोबारा अवैध कब्जा करते हुए फसल बो दी.