एटा: सैनिक पड़ाव पर शनिवार को राजस्थान से आए मंगला मुखी दल के कथक नृत्य से राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी 2020 का रंगारंग शुभारंभ हुआ. हालांकि प्रदर्शनी के शुभारंभ पर केवल मुख्य पंडाल ही बनकर तैयार हो पाया है जबकि दुकानें, स्टॉल, झूला, खेल तमाशा अभी तक पूरी तरीके से नहीं लग पाया है.
एक माह तक प्रदर्शनी में चलेंगे रंगारंग कार्यक्रम
- 1 महीने तक चलने वाली प्रदर्शनी का आगाज शनिवार को हुआ.
- इस दौरान मंडलायुक्त और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.
- प्रदर्शनी का आगाज राजस्थान से आए मंगला मुखी द्वारा कथक नृत्य से हुआ.
- प्रदर्शनी में जिले में डेवलपमेंट करने वाले विभागों के स्टाल लगे हुए हैं.
विभागों के स्टाल पर सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया जा रहा है, जिससे लोगों में जागरूकता आएगी. इस प्रदर्शनी में पूरे महीने तक कई मनोरंजन के कार्यक्रम होंगे. इसमें बॉलीवुड नाइट, सूफी नाइट, पंजाबी नाइट साथ ही ब्रज क्षेत्र के स्थानीय लोक कलाओं का आयोजन किया जाएगा.
राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी में सुरक्षा के मद्देनजर एक कोतवाली समेत चार पुलिस चौकी की स्थापना की गई है. प्रदर्शनी में 50 जगहों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं. इसके अलावा पीएसी और पुलिस के जवान भारी संख्या में तैनात रहेंगे.
सुनील कुमार सिंह, एसएसपी