ETV Bharat / state

हिंदूवादी संगठनों ने EO के खिलाफ खोला मोर्चा, ये है वजह... - एटा समाचार

एटा में हिंदूवादी संगठनों ने नगर पालिका परिषद के ईओ की ओर से जारी पत्र का विरोध किया है. ईओ की ओर से जारी एक पत्र में गायों को आवारा जानवर कहने पर हिंदूवादी संगठनों ने विरोध किया है.

एटा नगर पालिका परिषद.
एटा नगर पालिका परिषद.
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 3:28 PM IST

एटाः जिले में गाय को आवारा पशु बताने पर हिंदूवादी संगठनों ने शुक्रवार को नगर पालिका परिषद के ईओ (EO) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ईओ ने जारी पत्र में गाय को आवारा पशु बताया है. जिसके बाद हिंदूवादी संगठन विरोध कर रहे हैं. संगठन के सदस्यों ने जिलाधिकारी से ईओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

अरविंद, विभागाध्यक्ष-विश्व हिंदू परिषद.

बता दें कि पहले 14 सभासद ईओ दीप कुमार वार्ष्णेय पर भ्रटाचार के आरोप लगाते हुए धरने पर बैठे थे. वहीं अब ईओ द्वारा जारी किए गए एक लेटर में गाय को आवारा पशु लिखे जाने को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है. विश्व हिंदू परिषद के विभागाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि 19 जून को ईओ द्वारा एक पत्र जारी किया गया है. जिसमें गाय, सांड, कुत्ता, बंदर, सुअर आदि आवारा जानवरों को शहर से बाहर छोड़ने की बात कही गई है.

इसे भी पढ़ें-भाजपा नेता के बेटों की दबंगई का वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया संज्ञान

अरविंद सिंह चौहान ने कहा कि ईओ की ओर से जारी पत्र में गाय को आवारा जानवर कहने की बात की हम घोर निंदा करते हैं. गाय हिंदू समाज के लिए पूज्यनीय है, जिसके लिए सरकार लगातार गोशालाएं बनवा रही है. पूर्व जिलाधिकारी ने ईओ को गायों को गोशाला में पहुंचाने के लिए निर्देशित किया था. इसके बावजूद ईओ गोवंशों की गिनती आवारा पशुओं में कर रहे हैं. जो बहुत शर्म की बात है, यह अपमान हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. अरविंद चौहान ने कहा कि शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ईओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे. इसके बाद भीअगर उचित नहीं कार्रवाई हुई तो विरोध-प्रदर्शन करेंगे. वहीं, इस मामले में ईओ दीप कुमार वार्ष्णेय को फोन किया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

एटाः जिले में गाय को आवारा पशु बताने पर हिंदूवादी संगठनों ने शुक्रवार को नगर पालिका परिषद के ईओ (EO) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ईओ ने जारी पत्र में गाय को आवारा पशु बताया है. जिसके बाद हिंदूवादी संगठन विरोध कर रहे हैं. संगठन के सदस्यों ने जिलाधिकारी से ईओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

अरविंद, विभागाध्यक्ष-विश्व हिंदू परिषद.

बता दें कि पहले 14 सभासद ईओ दीप कुमार वार्ष्णेय पर भ्रटाचार के आरोप लगाते हुए धरने पर बैठे थे. वहीं अब ईओ द्वारा जारी किए गए एक लेटर में गाय को आवारा पशु लिखे जाने को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है. विश्व हिंदू परिषद के विभागाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि 19 जून को ईओ द्वारा एक पत्र जारी किया गया है. जिसमें गाय, सांड, कुत्ता, बंदर, सुअर आदि आवारा जानवरों को शहर से बाहर छोड़ने की बात कही गई है.

इसे भी पढ़ें-भाजपा नेता के बेटों की दबंगई का वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया संज्ञान

अरविंद सिंह चौहान ने कहा कि ईओ की ओर से जारी पत्र में गाय को आवारा जानवर कहने की बात की हम घोर निंदा करते हैं. गाय हिंदू समाज के लिए पूज्यनीय है, जिसके लिए सरकार लगातार गोशालाएं बनवा रही है. पूर्व जिलाधिकारी ने ईओ को गायों को गोशाला में पहुंचाने के लिए निर्देशित किया था. इसके बावजूद ईओ गोवंशों की गिनती आवारा पशुओं में कर रहे हैं. जो बहुत शर्म की बात है, यह अपमान हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. अरविंद चौहान ने कहा कि शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ईओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे. इसके बाद भीअगर उचित नहीं कार्रवाई हुई तो विरोध-प्रदर्शन करेंगे. वहीं, इस मामले में ईओ दीप कुमार वार्ष्णेय को फोन किया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.