एटा: जिले के अलीगंज में जीएसटी चोरी की सूचना पर शुक्रवार को अलीगढ़ की 45 सदस्यीय जीएसटी टीम ने 6 स्थानों पर छापा मारा. अधिकतर स्थानों पर तम्बाकू व्यापारी दस्तावेज नहीं दिखा सके. जीएसटी टीम की जांच में लाखों रुपये की कर चोरी होना प्रकाश में आया है. टीम ने गोदाम बंद मिलने पर ताला तुड़वाकर जांच की. जिन व्यापारियों द्वारा दस्तावेज नहीं दिखाए गए, उनके सभी तम्बाकू के गोदामों को सील कर दिया गया. जीएसटी टीम की कार्रवाई से कई व्यापारी प्रतिष्ठान बंद कर चले गए.
जीएसटी विभाग के एडीशनल कमिश्वर आरएन शुक्ला एवं यूपी सिंह एडीशनल कमिश्वर ग्रेड 2 के निर्देश पर डिप्टी कमिश्नर एसआईबी आरके सिंह और डिप्टी कमिश्नर पंकज सिंह ने 45 सदस्यीय टीम के साथ अलीगंज में 6 स्थानों पर छापा मारा. कार्रवाई के दौरान रवि वर्मा की फर्म पर बड़ी मात्रा में जीएसटी चोरी प्रकाश में आई. डिप्टी कमिश्नर आरके सिंह ने बताया कि रवि वर्मा द्वारा गोदामों पर अपना नेटवर्क स्थापित कर बड़ी मात्रा में तम्बाकू का व्यापार किया जाना पाया गया.
डिप्टी कमिश्नर आरके सिंह ने कहा कि तम्बाकू व्यापारियों द्वारा कर चोरी की शिकायतें मिलने पर यह कार्रवाई की गई. टीम ने कायमगंज रोड पर गोदामों, कम्पिल रोड स्थित गोदाम और मैनपुरी रोड पर कार्रवाई की. टीम को जांच में उस समय परेशानी का सामना करना पड़ा, जब गोदाम स्वामी नहीं मिले. देर शाम तक मालिकों का इंतजार करने के बाद आखिरकार परिजनों से ताले तुड़वाए गए.
डिप्टी कमिश्नर आरके सिंह ने बताया कि जांच देर रात तक चलेगी. जांच के बाद ही जुर्माना लगाया जाएगा. तब तक तम्बाकू गोदामों को सील कर दिया गया. जीएसटी टीम में नंदनी गोयल, ईशा गौतम, उमेश सिंह, अदिति मिश्रा, राजीव कुमार आदि अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे.
यह भी पढ़ें: अतीक अहमद की कुर्क संपत्ति का इस्तेमाल कर रहे गुर्गे, प्रशासन नहीं कर पा रहा निगरानी