एटा में गो तस्करों और पुलिस में मुठभेड़, तीन गौ तस्करों और एक सिपाही को लगी गोली. एटा : यूपी के एटा ज़िले एनकाउंटर की कड़ी में बुधवार सुबह बागवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस और गो तस्करों की बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने तीन तस्करों को पकड़ लिया है. पकड़े गए तस्करों पर विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. कार्रवाई को दौरान तीन तस्करों और एक सिपाही को गोली लगी है. सभी घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है. पुलिस तस्करों के अन्य अपराधियों से कनेक्शन तलाश रही है.
एटा में गो तस्करों और पुलिस में मुठभेड़, तीन गौ तस्करों और एक सिपाही को लगी गोली. एटा में गो तस्करों और पुलिस में मुठभेड़, तीन गौ तस्करों और एक सिपाही को लगी गोली. गो तस्करी की घटना में शामिल थे बदमाशएटा में गो तस्करों और पुलिस में मुठभेड़, तीन गौ तस्करों और एक सिपाही को लगी गोली. एटा ज़िले के एसएसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि बागवाला पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ गो तस्कर ग्राम पवांस और सियपुर के पास नहर की पटरी पर गोवंशों को इकट्ठा कर रहे हैं. बागवाला पुलिस की सूचना पर तत्काल सीमावर्ती क्षेत्र की पुलिस और उच्चाधिकारी पहुंचे तो बदमाशों ने पुलिस की जीपों को आता देख फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में आरक्षी वीरपाल को गोली लग गई. इसके बाद पुलिस ने आत्म रक्षा हेतु जवाबी फायरिंग की, जिसमें तीन गो तस्कर जुबैर, राशिद, साकिर (तीनों कासगंज ज़िले के हैं) घायल हो गए हैं.
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि एक मई को पवांस एवं तीन मई को लखमीपुर गौशाला में गोवंशों के कटान में शामिल थे. पकड़े गए तस्करों पर अलग अलग थाना क्षेत्र में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड खंगाला और एकत्र किया जा रहा है. मुठभेड़ बागवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार सुबह हुई थी.
यह भी पढ़ें : गोरखपुर में छात्रा की छेड़खानी के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार