एटा : कोतवाली देहात थाने में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला सामने आया है. दरअसल, छापेमारी में पकड़ी गई शराब कोतवाली देहात थाने से गायब कर दी गई. मामले की जानकारी डीएम विभा चहल को हुई. डीएम ने इसकी सूचना अलीगढ़ कमिश्नर को दी. कमिश्नर के निर्देश पर भ्रष्टाचार के मामले में थाना प्रभारी और हेड मोहर्रिर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें तत्काल सस्पेंड कर दिया गया.
1400 पेटी शराब मिली गायब
देहात कोतवाली थाने के मालखाने से गायब हुई शराब की सूचना किसी ने एटा डीएम विभा चहल को दे दी. डीएम ने कार्रवाई करते हुए थाने पर छापा मारा. इसमें उन्हें 1400 पेटी शराब गायब मिली. इसकी सूचना डीएम ने तुरंत कमिश्नर गौरव दयाल को दी. अलीगढ़ कमिश्नर गौरव दयाल तुरंत एटा पहुंचे. कमिश्नर ने जिले के अधिकारियों को तुरंत थाना पुलिस पर कार्यवाही करने के आदेश दिए. जांच में शराब की बड़ी खेप गायब होने की पुष्टी की गई. इसके बाद एसएसपी सुनील कुमार के आदेश पर कोतवाली प्रभारी इंद्रेश कुमार और हेड मोहर्रिर जगमोहन पर भ्रष्टाचार की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर की युवती को बदायूं लाकर बेचा, महिला समेत दो गिरफ्तार
एसपी और सीओ कर रहे जांच
मामले को लेकर एसएसपी ने थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार और हेड मोहर्रिर जगमोहन को तत्काल सस्पेंड कर दिया है. मामले की जांच अलीगढ़ एसपी विशाल कुमार सिंह को सौंपी गई है. वहीं, प्राथमिक जांच सीओ राज कुमार सिंह कर रहे हैं.