एटा: चीन के वुहान शहर में फंसे जिले की जलेसर तहसील निवासी आशीष यादव और उनकी पत्नी नेहा यादव को वापस लाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. इसकी शुरुआत जिले के डीएम सुखलाल भारती ने की है. उन्होंने अपर मुख्य सचिव गृह से बात कर दंपति की वतन वापसी का रास्ता सुगम बनाने का प्रयास शुरू कर दिया है.
एटा के जलेसर तहसील निवासी आशीष यादव अपनी पत्नी नेहा के साथ चीन के वुहान शहर में फंसे हुए हैं. काफी कोशिशों के बाद भी अपने वतन भारत नहीं आ पा रहे हैं. दंपति को लगातार कोरोना वायरस का भय सता रहा है.
आशीष यादव ने बीते रविवार को वतन वापसी को लेकर भारत के जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई थी. दंपति की इस गुहार को मीडिया ने भी प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद जिले के डीएम सुखलाल भारती ने भी मीडिया की खबरों का संज्ञान लेकर अपनी तरफ से दंपति की वतन वापसी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें- जीजा के चाल-चलन से परेशान था साला, अपनी ही बहन को बना डाला विधवा
डीएम सुखलाल भारती ने कहा कि हम लोग भारत सरकार से अनुरोध कर रहे हैं कि आशीष यादव और नेहा यादव को उनके गृह जनपद बुलाया जाए. अपर मुख्य सचिव गृह से बात की गई है. उन्हें एक पत्र भी भेज रहे हैं. अनुरोध कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार भारत सरकार से बात कर दोनों को वापस लाए. राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह और सांसद राजवीर सिंह भी दोनों की वतन वापसी के लिए प्रयास कर रहे हैं.