एटा : जिले के एक ब्लॉक में कार्यरत पंचायत सहायक के साथ रेप का मामला सामने आया है. आराेपी युवक अश्लील वीडियाे के जरिए युवती काे ब्लैकमेल कर 4 साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है. वीडियो वायरल करने की धमकी से परेशान पीड़िता ने शनिवार काे फांसी लगाकर जान देने की काेशिश की थी. परिजनाें ने किसी तरह उसे बचा लिया था. पुलिस ने शनिवार की शाम ही आराेपियाें पर मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस आराेपियाें की तलाश में जुटी है.
मामला 4 साल पहले का बताया जा रहा है. अलीगंज कोतवाली में पीड़िता के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. पिता ने बताया कि उसकी बेटी अलीगंज में एक कोचिंग सेंटर पर एसएससी की कोचिंग कर रही थी. कोचिंग से लौटते समय जसरथपुर थाना क्षेत्र के ग्राम देवतरिया निवासी विजय सिंह उर्फ विनय ने घर तक छोड़ने के बहाने उसे कार में बैठा लिया. रास्ते में उसने बेटी के साथ गलत काम किया. आराेपी के साथी सौरभ, उसके भांजे अंशुल, चालक और अज्ञात ने बेटी की अश्लील वीडियाे भी बना ली.
इसके बाद से विजय सिंह और उसके साथी बेटी को ब्लैकमेल करते आ रहे हैं. बेटी पंचायत सहायक की बैठक में शामिल होने विकास खंड कार्यालय गई थी. इस दाैरान विजय सिंह ने साथियों के साथ मिलकर उसका रास्ता राेक लिया. मोबाइल पर बात करने से मना करने पर बेटी और उसके दाेनाें भाइयों की हत्या की धमकी दी. इससे आहत होकर बाबा-दादी के पास रह रही बेटी ने शनिवार की शाम फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. इस दौरान दादी ने उसे देख लिया और बचा लिया. पिता काे फोन कर घर बुलाया गया.
मामले में अलीगंज के इंस्पेक्टर प्रेमपाल सिंह ने बताया कि 13 फरवरी की देर शाम को पीड़िता के पिता की तहरीर पर विजय सिंह उर्फ विनय और उसके साथियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, नामजदों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं, जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें : सुहागरात के बाद से पत्नी नहीं आई पति के पास, प्रपोज डे पर कर ली आत्महत्या