एटा: जिले के सैनिक पड़ाव पर चल रहे राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी 2020 चल रही है. महोत्सव में गुरुवार को लोक अदालत काउंटर की शुरुआत की गई. लोक अदालत काउंटर का उद्घाटन जिले की न्यायाधीश रेणु अग्रवाल ने किया. उन्होंने इस अवसर लगाए काउंटर का महत्व भी बताया है.
महोत्सव की खास बातें
- एटा महोत्सव में लोक अदालत काउंटर की शुरुआत की गई.
- जिले की न्यायाधीश रेणु अग्रवाल ने लोक अदालत काउंटर का उद्घाटन किया.
- लोक अदालत के इस काउंटर पर कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहेंगे .
- यहां आने वाले लोगों को काउंटर पर लगी किताबें भी बांटी जाएंगी.
- सैनिक पड़ाव पर राजकीय जिला कृषि, औद्योगिक विकास प्रदर्शनी चल रही है.
- उन्होंने इस अवसर पर लगाए काउंटर का महत्व भी बताया.
एटा महोत्सव में जनता को लोक अदालत के प्रति जागरूक करने के लिए एक काउंटर की शुरुआत की गई है. इस काउंटर का उद्घाटन जिले की न्यायाधीश रेणु अग्रवाल ने किया. महोत्सव में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी देने के लिए लोक अदालत काउंटर लगाए गए हैं, ताकि आम जनता को इसका फायदा मिल सके.
मेले में अधिकांश लोग आते हैं. बहुत से लोगों को नहीं पता है कि लोक अदालत का क्या कांसेप्ट है. इसीलिए लोक अदालत का महोत्सव में एक काउंटर बनाया गया है. न्यायालय के स्टाफ और ऑफिसर इस काउंटर पर मौजूद रहेंगे, जो लोगों को शिक्षित करेंगे. यहां पर वे लोग आ सकते हैं, जिनका मुकदमा चल रहा है. इस काउंटर पर आकर लोग सलाह ले सकते हैं.
रेणु अग्रवाल जिला न्यायाधीश, एटा