एटा: जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित गोपालपुर गांव में बीती रात एक बुजुर्ग का शव बाजरे के खेत में पड़ा हुआ मिला. परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर बुजुर्ग की हत्या करने का आरोप लगाया है. हालांकि गुरुवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. एसएसपी ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
गोपालपुर गांव निवासी 72 वर्षीय हीरालाल दूसरे गांव रारपट्टी पैसे देने के लिए बुधवार को घर से निकले थे. जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई. परिजनों ने जब बुजुर्ग की तलाश शुरू की, तो बुजुर्ग का शव गांव के पास ही बाजरे के खेत में पड़ा हुआ मिला. परिजनों ने इस दौरान गांव के ही एक व्यक्ति सत्येंद्र को पकड़ लिया. बुजुर्ग के नाती राकेश ने बताया है कि जब हम लोग तलाश करते हुए सत्येंद्र प्रधान के ट्यूबवेल पर पहुंचे, तो वहीं थोड़ी दूर पर बाजरे के खेत में हमारे बाबा हीरालाल का शव पड़ा हुआ था. घटना की जानकारी पहले 100 नंबर पर दी गई. वहां से बताया गया कि 112 पर शिकायत करिए. कई बार फोन लगाने के बाद भी 112 नंबर नहीं उठा. दूसरे नंबरों से भी मिलाया गया. तब जाकर 112 पर शिकायत हुई. उसके बाद पुलिस आई और वह सिर्फ शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर चली गई.
शव पर नहीं थे चोट के निशान
एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया है कि घटना की जानकारी होते ही पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर पंचायतनामा भरा गया था. परिजनों को विश्वास में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई गई. परिजन गांव के कुछ लोगों पर आरोप लगा रहे हैं. प्रथम दृष्टया शव पर कहीं पर भी चोट के निशान नहीं दिखाई पड़े. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.