एटा: जिले में बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने अभियान चला रखा है, जिसमें देहात कोतवाली पुलिस ने भी छापेमारी कर शहर के जेपी मैरिज होम के पास से 20 हजार के इनामी बदमाश संतोष को गिरफ्तार कर लिया. संतोष हाथरस जिले का रहने वाला है और इसका लंबा अपराधिक इतिहास है.
क्या है पूरा मामला-
- जिले में देहात कोतवाली पुलिस ने 20 हजार के इनामी बदमाश संतोष को गिरफ्तार कर लिया.
- साल 2016 में जिले के होली मोहल्ले स्थित मदरसे में पढ़ाने वाले मुफ्ती की हत्या हुई थी.
- मुफ्ती की हत्या की सुपारी लेकर हत्या करने का आरोप संतोष पर लगा था.
- पुलिस की गिरफ्त में आए संतोष के ऊपर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.
पुलिस की गिरफ्त में आया संतोष का काफी पुराना अपराधिक इतिहास है. इसके ऊपर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. इसको गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
-संजय कुमार, एएसपी