ETV Bharat / state

स्कूल सील होने से भटक रहे 311 विद्यार्थी, दूसरे स्कूलों में नहीं मिल पा रहा प्रवेश - School Principal Shailendra Kumar

एटा के आसपुर में डीके पब्लिक स्कूल को सील होने के चलते बच्चों को अन्य विद्यालयों में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है.

etv bharat
डीके पब्लिक स्कूल
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 9:51 PM IST

एटा: सपा नेता पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके भाई जुगेंद्र सिंह यादव पर लगातार हो रही कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में आसपुर में बने डीके पब्लिक स्कूल को प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए एक जुलाई को सील कर दिया था. इस विद्यालय में 311 बच्चे पढ़ रहे थे, जिनकी पढ़ाई पर अब खतरा मंडरा रहा है. स्कूल सील होने से बीच सत्र में उन्हें अन्य विद्यालयों में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है. इनमें नर्सरी से 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल हैं.

प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि विद्यालय के बच्चे और उनके अभिभावक टीसी के लिए फोन करते हैं. लेकिन विद्यालय सील होने के बाद सारे दस्तावेज भी उसमें कैद हो गए. हमारे पास अब अभिलेख ही नहीं हैं. ऐसे में बच्चों को टीसी नहीं दे पा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- रामपुर में कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने घर-घर जाकर किया जनसंपर्क

डीआईओएस मिथलेश कुमार ने बताया कि डीएम द्वारा बच्चों का प्रवेश सीबीएसई बोर्ड के विद्यालयों में कराए जाने के लिए पत्र जारी किया गया है. इसके आधार पर रीजनल डायरेक्टर नोएडा और जिला समन्वयक राम मोहन मैनपुरी को प्रवेश दिलाने के लिए पत्र लिखा गया है. इसके अलावा जिले के सीबीएसई बोर्ड विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक कर बच्चों को प्रवेश दिलाने के निर्देश दिए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

एटा: सपा नेता पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके भाई जुगेंद्र सिंह यादव पर लगातार हो रही कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में आसपुर में बने डीके पब्लिक स्कूल को प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए एक जुलाई को सील कर दिया था. इस विद्यालय में 311 बच्चे पढ़ रहे थे, जिनकी पढ़ाई पर अब खतरा मंडरा रहा है. स्कूल सील होने से बीच सत्र में उन्हें अन्य विद्यालयों में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है. इनमें नर्सरी से 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल हैं.

प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि विद्यालय के बच्चे और उनके अभिभावक टीसी के लिए फोन करते हैं. लेकिन विद्यालय सील होने के बाद सारे दस्तावेज भी उसमें कैद हो गए. हमारे पास अब अभिलेख ही नहीं हैं. ऐसे में बच्चों को टीसी नहीं दे पा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- रामपुर में कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने घर-घर जाकर किया जनसंपर्क

डीआईओएस मिथलेश कुमार ने बताया कि डीएम द्वारा बच्चों का प्रवेश सीबीएसई बोर्ड के विद्यालयों में कराए जाने के लिए पत्र जारी किया गया है. इसके आधार पर रीजनल डायरेक्टर नोएडा और जिला समन्वयक राम मोहन मैनपुरी को प्रवेश दिलाने के लिए पत्र लिखा गया है. इसके अलावा जिले के सीबीएसई बोर्ड विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक कर बच्चों को प्रवेश दिलाने के निर्देश दिए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.