एटा: जिले में आबकारी विभाग के गोदाम पर बीते मंगलवार को आगरा से आए आबकारी विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर डीके गुप्ता ने अपनी टीम के साथ छापा मारा था. छापे के दौरान असिस्टेंट कमिश्नर को कई खामियां मिली थी. इतना ही नहीं एक ट्रक से गायब हुई बीयर की कुछ पेटियां भी बरामद हुई थी, जिसके बाद विभाग के पांच लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसकी जांच अब पुलिस करेगी.
9 अगस्त की सुबह एक ट्रक जीटी रोड पर पलट जाता है. ट्रक में बीयर की पेटियां लदी हुई थी. यह ट्रक कन्नौज जा रहा था. आरोप है कि इस दौरान जिले के आबकारी विभाग के कुछ कर्मचारियों ने ट्रक से कुछ बियर की पेटियां गायब कर दी. इस बात की जानकारी संयुक्त आबकारी आयुक्त आगरा जोन को हो गई, जिसके बाद उन्होंने टीम गठित कर जांच के लिए एटा भेज दी.
आबकारी विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर डीके गुप्ता की अगुवाई में टीम ने विभाग के गोदाम पर छापा मारा, जिसके बाद मौके से भारी मात्रा में बीयर की डिस्पोज की गई बोतलें बरामद हुई. जिला आबकारी अधिकारी अभय गंगवार ने बताया कि 10 तारीख को यहां से एक ट्रक रवाना किया गया था, जो रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. उस ट्रक का कुछ माल आबकारी विभाग के गोदाम में मिला है. उसके संबंध में एफआईआर दर्ज कराई गई है.