एटाः जिले के निधौली कला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक टेंपो में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इन घायलों में एक सेना का जवान बताया जा रहा है. वहीं एक महिला की हालत गंभीर होने पर उसके परिजन सीधे आगरा लेकर चले गए हैं.
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
- शुक्रवार को अखिलेश टेंपो से जलेसर से एटा के लिए निकले थे.
- तभी निधौली कला थाना क्षेत्र में उनके टेंपो में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.
- इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
- स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
- जहां पर अखिलेश कुमार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- घटना की जानकारी होने पर घर पर कोहराम मच गया.
पढ़ें- सिपाही की मौत पर हंगामा, परिजनों का आरोप पुलिस चौकी इंचार्ज ने की हत्या
जलेसर क्षेत्र के गोपाल नगला गांव निवासी अखिलेश कुमार असम राइफल में तैनात थे. मौजूदा समय में उनकी तैनाती मणिपुर में बताई जा रही है. अज्ञात वाहन के टक्कर मार देने से उनकी मौत हो गई. इस मामले में सभी को अवगत करा दिया गया है.
-संजय कुमार, एडिशनल एसपी