ETV Bharat / state

'फोन करने पर नंबर ब्लॉक कर देते हैं सांसद और विधायक'

author img

By

Published : May 7, 2019, 2:16 PM IST

देवरिया में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार करने का एलान किया है. उनका कहना है कि ग्राम पंचायत में क्रय केंद्र न बनने से उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, इसलिए आगामी 19 मई को होने वाले चुनाव का वे बहिष्कार कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जब सांसद और विधायक को फोन करते हैं तो वो हमारा नंबर ब्लॉक कर देते हैं.

बहिष्कार का एलान करता ग्रामीण

देवरिया : जिले में क्रय केंद्र न खुलने और किसानों को समय से खाद बीज न मिलने से परेशान दर्जनों ग्रामीण 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि हमारी बातों को न तो विधायक सुनते है, न ही सांसद. फोन करने पर हम लोगों का नम्बर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाता है. इसलिए हम मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं.

देवरिया में गुस्साए ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार का एलान

इन मुद्दों को लेकर कर रहे हैं चुनाव बहिष्कार:

  • लार क्षेत्र के पिण्डी, कौषड़, जमसरा, धमौली गांव के लोग चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं.
  • क्रय केंद्र न खुलने और विकास कार्यो का हवाला देते हुए ग्रामीण कर रहे हैं चुनाव बहिष्कार.
  • बिचौलियों को कम दाम में अनाज बेचने पर मजबूर ग्रामीणों में है रोष.
  • विधायक और सांसद हमारी बात नहीं सुनते है जिससे हमे चुनाव बहिष्कार करना पड़ रहा है.

देवरिया : जिले में क्रय केंद्र न खुलने और किसानों को समय से खाद बीज न मिलने से परेशान दर्जनों ग्रामीण 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि हमारी बातों को न तो विधायक सुनते है, न ही सांसद. फोन करने पर हम लोगों का नम्बर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाता है. इसलिए हम मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं.

देवरिया में गुस्साए ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार का एलान

इन मुद्दों को लेकर कर रहे हैं चुनाव बहिष्कार:

  • लार क्षेत्र के पिण्डी, कौषड़, जमसरा, धमौली गांव के लोग चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं.
  • क्रय केंद्र न खुलने और विकास कार्यो का हवाला देते हुए ग्रामीण कर रहे हैं चुनाव बहिष्कार.
  • बिचौलियों को कम दाम में अनाज बेचने पर मजबूर ग्रामीणों में है रोष.
  • विधायक और सांसद हमारी बात नहीं सुनते है जिससे हमे चुनाव बहिष्कार करना पड़ रहा है.
Intro:देवरिया लार थाना क्षेत्र के क्रय केन्द्र न खुलने और किसानों को समय से खाद बीज न मिलने से परेशान दर्जनों गाँव के ग्रामीणों ने 19 मई को होने वाले लोक सभा चुनाव के मतदान का वहिष्कार कर जनप्रतिनिधियों का विरोध कर रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि हमारी बातों को न तो विधायक सुनते है न ही सांसद फोन करने पर हम लोगो का नम्बर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाता है इस लिये हम लोक मतदान का वहिष्कार कर रहे है ।


Body:लार थाना क्षेत्र के पिण्डी कौषड़ जमसरा धमौली समेत दर्जनों गाँव के ग्रामीणों ने आगामी 19 मई को होने वाले लोक सभा चुनाव में मतदान का वहिष्कार कर अपना विरोध जाहिर कर रहे है । पिण्डी गाँव निवासी सत्य प्रकाश शर्मा का कहना था कि हमारे गाँव मे क्रय केन्द्र ना खुलने के कारण हम सभी किसान आने वाले 19 मई को मतदान का वहिष्कार करने ।


Conclusion:वही कौषड़ निवासी प्रसेनजित का कहना था कि हम लोग मतदान का वहिष्कार इसलिये कर रहे है हमारे पंचायत समिति पिण्डी पर वर्षो से क्रय केन्द्र नही खुला है ना ही खाद बीज का वितरण भी नही होता है । हम लोग किसानों को अपने अनाज के दाम औने पौने दाम पर विचौलियों और व्यापारियों को बेचना पड़ता है यही विचौलिये को हम साढ़े सोलह सौ रुपये में खरीद कर यह क्रय केन्द्रों पर साढ़े अठारह सौ रुपये में बेचते है । यहाँ के विधायक और सांसद हमारी बातों को नही सुनते जब हम अपनी समस्या इनके फोन कर बताना चाहते है तो हमलोगों का नम्बर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाता है ।ऐसे हम लोगो के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है इस लिये हम किसान मतदान का वहिष्कार कर रहे है।


रिपोर्ट सत्य प्रकाश तिवारी
स्थान देवरिया
मो 9506606120
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.