देवरिया: जनपद के मोतीपुर टिकैत गांव में जमीन निर्माण के दौरान हुई मारपीट में एक बुजुर्ग और महिला की दंबगों ने पिटाई कर दी. सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले में 2 लोगों को हिरासत में ले लिया.
जमीन विवाद में मारपीट
दरअसल, भटनी थाना के मोतीपुर टिकैत गांव निवासी रामनरेश राय से पड़ोसी का जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. आरोप है कि विवादित जमीन पर बुधवार की शाम दूसरे पक्ष के लोग जबरन कब्जा करने लगे. जब रामनरेश और परिजनों ने निर्माण कार्य रोकने की कोशिश की तो दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें रामनरेश राय और उनके परिवार के लोगों की दूसरे पक्ष ने पिटाई कर दी. पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस मामले को नजरअंदाज करती नजर आई.
हिरासत में लिए गए 2 लोग
वहीं, मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की खूब किरकिरी हुई और गुरुवार को मारपीट में शामिल दो आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई. भटनी एसओ श्यामलाल ने बताया कि मामला जमीन विवाद का है, जिसमें दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और जांच चल रही है.
इसे भी पढे़ं- पुरानी रंजिश में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 6 घायल