देवरिया: एसडीपीजी कॉलेज मठलार के बड़े बाबू रमेश यादव सहित दो लोगों पर पुलिस ने एसपी के निर्देश पर शनिवार को केस दर्ज कर लिया है. मठलार पहुंचे डीएम अमित किशोर और एसपी डॉ श्रीपति मिश्र ने बिना अनुमति हुई पेड़ की कटाई के बारे में जानकारी ली. एसपी ने बताया कि कॉलेज के बाबू रमेश यादव सहित दो लोगों पर बिना अनुमति मठलार के पेड़ काटने पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
यह है मामला
एसडीपीजी कॉलेज मठलार कैम्पस में नवम्बर 2020 में छह पेड़ काटे गए थे. इस मामले में कॉलेज प्रशासन ने छात्र संघ अध्यक्ष अविनाश सिंह पर केस दर्ज कराया था. छात्र नेता की अर्जी पर प्रयागराज हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए मुकदमा दर्ज होने का कारण एडीजी गोरखपुर से पूछा था. एडीजी की जांच में पता चला कि कॉलेज के बाबू रमेश यादव ने ही पेड़ कटवाया था. उसने अपने बचाव में मठलार पुलिस की मिलीभगत से छात्र संघ अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज कराया था.
कई शिक्षक जा चुके हैं जेल
हाईकोर्ट की सख्ती के बाद बाबू रमेश यादव पर मुकदमा दर्ज हुआ. पूरे मठलार को बाबू ही प्रबंधक के साथ मिलकर चलाता है. इसी मठलार के इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामजी सिंह और इनके भाई की नियुक्ति के विवाद में करीब पांच वर्ष पूर्व हत्या कर दी गई थी. इसमें कॉलेज के कई शिक्षक जेल भी गए थे.