ETV Bharat / state

देवरिया महोत्सव में मोहित चौहान के गानों पर जमकर झूमे लोग - देवरिया महोत्सव

देवरिया महोत्सव में सोमवार को गायक मोहित चौहान ने शिरकत किया. मोहित चौहान के गानों पर युवा वर्ग में जमकर उत्साह देखने को मिला.

etv bharat
मोहित चौहान
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 4:01 AM IST

देवरिया: देवरिया महोत्सव सोमवार की रात बॉलीवुड के प्लेबैक गायक मोहित चौहान के नाम रहा. उनके रॉक गीतों पर युवा थिरकने को मजबूर हो गए. इस महोत्सव में गायक मोहित चौहान को देखने और सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. गायक मोहित चौहान ने मंच से देवरहवा बाबा की तपोभूमि का नाम लेते और उनका उद्घोष करते हुऐ अपने गीतों की प्रस्तुति दी. मोहित चौहान ने बचना ए हसीनों, तुझे बुला दिया आदि गानों पर प्रस्तुतियां दी.

मोहित चौहान के गाने पर झूमे लोग.

देवरिया महोत्सव

  • शुगर मिल कैम्पस में देवरिया महोत्सव का आयोजन किया गया.
  • सोमवार को बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर मोहित चौहान ने अपने गीतों से लोगों का मन मोह लिया.
  • मोहित चौहान ने मंच से जनपदवासियों को इस महोत्सव की बधाई दी.
  • लोगों ने मोहित चौहान के गाने पर जमकर आनंद उठाया.
  • इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी अमित किशोर, पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी जीएन शिवशरणप्पा, सीओ वरुण मिश्र मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें - देवरिया महोत्सव: रामदेव ने सीएम और पीएम का जताया आभार, कैलाश खेर के गीतों ने मोहा मन

देवरिया: देवरिया महोत्सव सोमवार की रात बॉलीवुड के प्लेबैक गायक मोहित चौहान के नाम रहा. उनके रॉक गीतों पर युवा थिरकने को मजबूर हो गए. इस महोत्सव में गायक मोहित चौहान को देखने और सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. गायक मोहित चौहान ने मंच से देवरहवा बाबा की तपोभूमि का नाम लेते और उनका उद्घोष करते हुऐ अपने गीतों की प्रस्तुति दी. मोहित चौहान ने बचना ए हसीनों, तुझे बुला दिया आदि गानों पर प्रस्तुतियां दी.

मोहित चौहान के गाने पर झूमे लोग.

देवरिया महोत्सव

  • शुगर मिल कैम्पस में देवरिया महोत्सव का आयोजन किया गया.
  • सोमवार को बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर मोहित चौहान ने अपने गीतों से लोगों का मन मोह लिया.
  • मोहित चौहान ने मंच से जनपदवासियों को इस महोत्सव की बधाई दी.
  • लोगों ने मोहित चौहान के गाने पर जमकर आनंद उठाया.
  • इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी अमित किशोर, पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी जीएन शिवशरणप्पा, सीओ वरुण मिश्र मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें - देवरिया महोत्सव: रामदेव ने सीएम और पीएम का जताया आभार, कैलाश खेर के गीतों ने मोहा मन

Intro:देवरिया महोत्सव में शुगर मिल कैम्पस में शिरकत करने पहुचे बालीबुड के प्लेबैक सिंगर मोहित चौहान जिनको देखने और सुनने के लिये हजारो की भीड़ इकठ्ठा हुई पाप सिंगर मोहित चौहान मंच से देवरहवा बाबा की तपो भूमि का नाम लेते उनका उद्घोष करते हुऐ अपने गीतों की प्रस्तुति की मोहित चौहान ने सांग बचना ए हसीनो लो मैं आ गया सांग से शुरु किया जिसे सुन लोग थिरकने पर मजबूर हो गये।





Body:देवरिया शुगर मिल कैम्पस में आयोजित देवरिया महोत्सव में पहुचे बालीबुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर मोहित चौहान ने अपने गीतों से लोगो का मन मोह लिया मोहित चौहान ने मंच से जनपदवासियों को इस महोत्सव की बधाई देते हुये सांग बचना ए हसीनो लो मैं आ गया गा कर प्रस्तुत किया वही यह सांग सुन कर महोत्सव में आये लोग झूमने पर मजबूर हो गये।



इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी अमित किशोर पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र मुख्य विकास अधिकारी जी एन शिवशरणपा सीओ वरुण मिश्र मौजूद रहे।



Conclusion:कौन है माहित चौहान।

हिमाचल की सदाबहार बादियों में जन्मे सुरीली आवाज के मालिक मोहित चौहान के गाने हम सब ने सुने हैं। मोहित चौहान का जन्म हिमाचल के नाहन में 1966 में हुआ। मोहित चौहान बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर हैं उनके गाने शांति और सकूंन देने वाले होते हैं। मोहित चौहान ने हिंदी भाषा में ही नहीं बल्कि तमिल और तेलगु में भी कुछ गाने गाये हैं।

मोहित चौहान ने अपने करियर की शुरुआत शिल्क राऊट बैंड से की थी। मोहित चौहान ने इस बैंड में रहते दो एलबम्स ” पहचान ” और “बूंदें” निकाली थी। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। इसके बाद साल 2002 में फिल्म रोड में आये उनके गाने “पहली नजर में डरी थी ” गाने से बॉलीवुड सफर की शुरुआत हुई। अपनी शुरुआती सफर में ” मसकली ” तुम से ही ” गानों की लोकप्रियता से मोहित चौहान ने बॉलीवुड में अपनी जगह पक्की की। इसके बाद मोहित चौहान के गाने लोकप्रियता की नई ऊंचाइयों को छूने लगे। रॉकस्टार फिल्म में गाये उनके सभी हिट गानों को कौन भूल सकता है। इस फिल्म में गाये गाने मोहित चौहान की पहचान बन चुके हैं। अपनी इसी उम्दा गायकी और लगन के चलते मोहित चौहान को दो बार फिल्मफेयर अवार्ड मिला है।



मोहित चौहान के कुछ बेहतरीन गीत

तुझे भुला दिया – फिल्म अनजाना अनजानी

साड्डा हक़ एत्थे रख – फिल्म रॉकस्टार

भीगीसी भागीसी – फिल्म राजनीति

मसक्कली – फिल्म दिल्ली 6

सैंय्यारा मैं सैंय्यारा – फिल्म एक था टाइगर


नोट संशोधन स्क्रिप्ट।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.