ETV Bharat / state

सपा से गठबंधन कर 2022 में चुनाव लड़ेगी जनवादी पार्टीः संजय चौहान - संजय चौहान ने कहा-सपा के साथ चुनाव लड़ेंगे

यूपी के देवरिया जिले में पहुंचे जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय चौहान कहा कि आगामी 3 जनवरी को शुगर मिल के ग्राउंड में भाजपा हटाओ प्रदेश बचाओ रैली का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी.

संजय चौहान, अध्यक्ष-जनवादी पार्टी.
संजय चौहान, अध्यक्ष-जनवादी पार्टी.
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 9:54 PM IST

देवरियाः जिले में गुरुवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय चौहान ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान संजय चौहान ने कहा कि आगामी 3 जनवरी को जनवादी पार्टी के तत्वाधान में देवरिया शुगर मिल के ग्राउंड में भाजपा हटाओ-प्रदेश बचाओ रैली का आयोजन किया जाएगा.उन्होंने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी.

संजय चौहान, अध्यक्ष-जनवादी पार्टी.

3 जनवरी को भाजपा हटाओ प्रदेश- बचाओ रैली
जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि 3 जनवरी को देवरिया शुगर मिल ग्राउंड में भाजपा हटाओ प्रदेश- बचाओ रैली का आयोजन किया जाएगा. इस रैली के माध्यम से चौहान बिरादरी के लोगों को बताएंगे कि विगत चुनाव में बीजेपी ने गुमराह करके वोट लेने का काम किया था और राजनीतिक हिस्सेदारी और भागीदारी के नाम पर कुछ नहीं दिया. भाजपा ने आरक्षण के साथ तमाम सारी सरकारी नौकरियों के नाम पर अति पिछड़ों को गुमराह करके वोट लेने का काम किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा की पोल खोलने के लिए प्रत्येक जिले में जनवादी पार्टी भाजपा हटाओ- प्रदेश बचाओ रैली का आयोजन करेगी.

पार्टी कर रही लगातार कार्य
संजय चौहान ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में जनवादी पार्टी ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ी थी. आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में हमारी सपा के साथ दोबारा चुनाव लड़ेगी. 2022 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी की सरकार बने, इसी को देखते हुए हमारी पार्टी जगह-जगह कार्य कर रही है.

बीजेपी ने समाज के साथ किया धोखा
संजय चौहान ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि देवरिया में होने वाले जनसभा का सबसे बड़ा असर उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल में पड़ेगा. क्योंकि 2019 लोकसभा चुनाव में चौहान समाज के 95% लोगों ने भाजपा को वोट दिया था. लेकिन भाजपा ने चौहान बिरादरी को एक भी टिकट नहीं दिया था. आने वाले 3 तारीख को जो चौहान भाजपा के साथ खड़ा था वह सब जनवादी पार्टी के साथ खड़ा होगा. उन्होंने कहा कि पूरे पूर्वांचल में चौहान के बदौलत बीजेपी डेढ़ सौ सीटें जीती थी. इस बार भाजपा इनमें से 100 सीटें हारेगी.

देवरियाः जिले में गुरुवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय चौहान ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान संजय चौहान ने कहा कि आगामी 3 जनवरी को जनवादी पार्टी के तत्वाधान में देवरिया शुगर मिल के ग्राउंड में भाजपा हटाओ-प्रदेश बचाओ रैली का आयोजन किया जाएगा.उन्होंने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी.

संजय चौहान, अध्यक्ष-जनवादी पार्टी.

3 जनवरी को भाजपा हटाओ प्रदेश- बचाओ रैली
जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि 3 जनवरी को देवरिया शुगर मिल ग्राउंड में भाजपा हटाओ प्रदेश- बचाओ रैली का आयोजन किया जाएगा. इस रैली के माध्यम से चौहान बिरादरी के लोगों को बताएंगे कि विगत चुनाव में बीजेपी ने गुमराह करके वोट लेने का काम किया था और राजनीतिक हिस्सेदारी और भागीदारी के नाम पर कुछ नहीं दिया. भाजपा ने आरक्षण के साथ तमाम सारी सरकारी नौकरियों के नाम पर अति पिछड़ों को गुमराह करके वोट लेने का काम किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा की पोल खोलने के लिए प्रत्येक जिले में जनवादी पार्टी भाजपा हटाओ- प्रदेश बचाओ रैली का आयोजन करेगी.

पार्टी कर रही लगातार कार्य
संजय चौहान ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में जनवादी पार्टी ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ी थी. आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में हमारी सपा के साथ दोबारा चुनाव लड़ेगी. 2022 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी की सरकार बने, इसी को देखते हुए हमारी पार्टी जगह-जगह कार्य कर रही है.

बीजेपी ने समाज के साथ किया धोखा
संजय चौहान ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि देवरिया में होने वाले जनसभा का सबसे बड़ा असर उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल में पड़ेगा. क्योंकि 2019 लोकसभा चुनाव में चौहान समाज के 95% लोगों ने भाजपा को वोट दिया था. लेकिन भाजपा ने चौहान बिरादरी को एक भी टिकट नहीं दिया था. आने वाले 3 तारीख को जो चौहान भाजपा के साथ खड़ा था वह सब जनवादी पार्टी के साथ खड़ा होगा. उन्होंने कहा कि पूरे पूर्वांचल में चौहान के बदौलत बीजेपी डेढ़ सौ सीटें जीती थी. इस बार भाजपा इनमें से 100 सीटें हारेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.