ETV Bharat / state

किसानों के हित में नये कृषि कानूनः डॉ. सत्य प्रकाश मणि

यूपी के देवरिया में किसान कल्याण मेले एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे सदर विधायक डॉ. सत्य प्रकाश मणि ने कहा कि नए कृषि कानून किसानों के हित में है.

देवरिया में  किसान कल्याण मेले का आयोजन.
देवरिया में किसान कल्याण मेले का आयोजन.
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 6:37 PM IST

देवरियाः किसान कल्याण मिशन के तहत जिले के बैतालपुर विकास खंड परिसर में बुधवार को किसान कल्याण मेले एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बीजेपी के सदर विधायक डॉ. सत्य प्रकाश मणि ने कहा कि नए कृषि कानून किसानों के हित में हैं. केंद्र सरकार द्वारा क्रय-विक्रय व्यवस्था में बिचौलियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाते हुए व्यवस्था को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जा रहा है.

एमएसपी व्यवस्था लागू रहेगी
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि किसान कल्याण मिशन का उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी भी जनसेवा केंद्र पर आवेदन कर सकते हैं. विधायक ने कहा कि एमएसपी व्यवस्था जारी रहेगी और अनुबंध खेती में किसी भी किसान की जमीन नहीं जाएगी.

सरकारी योजनाओं की जानकारी दी
कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख शैलेष त्रिपाठी ने कहा कि आज जितना लाभ किसानों को भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार दे रही है, उतना किसानों के हितों के लिये अन्य सरकारों ने नहीं किया. पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा मारकंडेय शाही ने किसानों को सरकार की योजनाओं और नये कृषि कानून के फायदे के बारे में बताया. मेले में लाभार्थीपरक योजनाओं के स्टाल भी लगे थे. विभिन्न योजनाओं के पात्रों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए. लाभार्थियों को प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के प्रमाणपत्र भी दिये गये.

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
इस दौरान कृषि अधिकारी मु.मुजम्मिल, अम्बिकेश पाण्डेय, जितेन्द्र सिंह, उमेश मल्ल, देवेंद्र राय, वीरेंद्र पाण्डेय, नीलरतन जायसवाल, विकास मणि त्रिपाठी गोलू,संतोष चतुर्वेदी, मनोज श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, मुन्नी शर्मा आदि मौजूद रहे.

देवरियाः किसान कल्याण मिशन के तहत जिले के बैतालपुर विकास खंड परिसर में बुधवार को किसान कल्याण मेले एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बीजेपी के सदर विधायक डॉ. सत्य प्रकाश मणि ने कहा कि नए कृषि कानून किसानों के हित में हैं. केंद्र सरकार द्वारा क्रय-विक्रय व्यवस्था में बिचौलियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाते हुए व्यवस्था को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जा रहा है.

एमएसपी व्यवस्था लागू रहेगी
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि किसान कल्याण मिशन का उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी भी जनसेवा केंद्र पर आवेदन कर सकते हैं. विधायक ने कहा कि एमएसपी व्यवस्था जारी रहेगी और अनुबंध खेती में किसी भी किसान की जमीन नहीं जाएगी.

सरकारी योजनाओं की जानकारी दी
कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख शैलेष त्रिपाठी ने कहा कि आज जितना लाभ किसानों को भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार दे रही है, उतना किसानों के हितों के लिये अन्य सरकारों ने नहीं किया. पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा मारकंडेय शाही ने किसानों को सरकार की योजनाओं और नये कृषि कानून के फायदे के बारे में बताया. मेले में लाभार्थीपरक योजनाओं के स्टाल भी लगे थे. विभिन्न योजनाओं के पात्रों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए. लाभार्थियों को प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के प्रमाणपत्र भी दिये गये.

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
इस दौरान कृषि अधिकारी मु.मुजम्मिल, अम्बिकेश पाण्डेय, जितेन्द्र सिंह, उमेश मल्ल, देवेंद्र राय, वीरेंद्र पाण्डेय, नीलरतन जायसवाल, विकास मणि त्रिपाठी गोलू,संतोष चतुर्वेदी, मनोज श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, मुन्नी शर्मा आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.