देवरिया: जिले में प्रवासी मजदूरों के लगातार आने से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बुधवार को चार प्रवासी मजदूर की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी मरीज मुंबई से लौटे थे. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है. इसमें 13 संक्रमित ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.
गांवों के किया गया सील
कोरोना के मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने गांव को सील कर दिया. गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव, सदर कोतवाली के पिपरा धनौती, लार के डुमरी और बरहज के कपरवार, इन सभी गांवों को सील कर सैनिटाइज किया गया. इसके साथ ही इन गांवों से सटे 3 किलोमीटर क्षेत्र को सील करते हुए गांव के बाहर पुलिस की तैनाती की गई है.
13 प्रवासी मजदूर इलाज के दौरान ठीक हुए
जिले के 13 प्रवासी मजदूर जो मुंबई, दिल्ली और गुजरात जैसे दूसरे प्रान्तों से आये थे, सभी कोरोना से संक्रमित थे. सभी का इलाज बाबा राघव दास मेडिकल कालेज में चल रहा था. सभी इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं सदर कोतवाली के जंगली इमलिया गांव के रहने वाले एक 60 वर्षीय व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. वह मुंबई से देवरिया अपने गांव लौटा था. जिले में कोरोना संक्रमण से यह पहली मौत थी.
देवरिया जनपद में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. यह आशंका है कि जल्द ही जिला ऑरेंज जोन से रेड जोन में बदल सकता है. फिलहाल राहत की बात ये है कि जो भी कोरोना के मरीज जिले में मिले हैं, वो सभी दूसरे राज्यों से आए हैं. कोरोना के मरीजो को सेंट्रल एकेडमी स्कूल में बने L1 अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है.
-आलोक पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी