ETV Bharat / state

भाजपा सरकार ने गुंडों माफियाओं का राज समाप्त किया- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

गुरुवार को यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा देवरिया के बैतालपुर चीनी मिल ग्राउंड पंहुचे. ग्राउंड पंहुच कर उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी के लिये एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके समय गुंडों-माफियाओं का राज था.

etvbharat
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 10:47 PM IST

देवरिया: देवरिया में होने वाले उपचुनाव को लेकर गुरुवार को यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा देवरिया के बैतालपुर चीनी मिल ग्राउंड में अपने उम्मीदवार सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी के लिये एक चुनावी जनसभा करने पहुँचे. इस दौरान उन्होंने जनता से बीजेपी उम्मीदवार के लिये वोट डालने की अपील की. इसके साथ ही सभा को सम्बोधित करते हुये सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके समय गुंडों-माफियाओं का राज था. भाजपा की सरकार ने इसे समाप्त कर कानून-व्यवस्था स्थापित करने के साथ ही प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया है.


सभा को सम्बोधित करते हुये उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि सपा और बसपा साथ मिलकर चुनाव लड़े और आज बसपा की मुखिया मायावती समाजवादी पार्टी को अपराधी और गुंडों की पार्टी बता रही हैं. उस समय भाजपा को रोकने के लिए यह दोनों दल एक साथ हुए थे. लेकिन जनता ने उनकी एक न सुनी और देश में नरेंद्र मोदी जैसे गरीब के बेटे को दुबारा प्रधानमंत्री बनाया. भाजपा एक संकल्प के साथ काम कर रही है.

भाजपा की सरकार ने घर-घर शौचालय बनवाया और बहू-बेटियों की इज्जत की रक्षा की. प्रदेश सरकार की विकास की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि आज सलेमपुर में आयुर्वेद कॉलेज, देवरिया में मेडिकल कॉलेज, देवरिया के जिले के बगल में एम्स के निर्माण के साथ ही सड़कों का जाल बिछाने का काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव महत्वपूर्ण है. एक-एक सीट का असर पड़ता है. देवरिया से कमल खिलेगा तो यहां का सर्वांगीण विकास होगा. सरकार हमारी है. विधायक हमारा होगा तो बीच मे कोई बाधा नहीं होगी.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राजभर नेता सपा की बी-टीम बन कर कर काम कर रहे हैं. राजभरों का बेटा अनिल राजभर भाजपा की सरकार में मंत्री है. राजभरों के लिए वह काम कर रहे हैं. हमने गरीबों, किसानों नौजवानों के लिए काम किया है, इसलिए आज जनता हमारे साथ खड़ी है. शिक्षा मंत्री का कार्यभार संभालते ही नकल माफियाओं को रास्ता दिखाया. साढ़े तीन लाख नौकरियां प्रदेश सरकार ने दी है. 1 लाख 37 हजार नौकरियां पुलिस में दी गई. शिक्षकों की भर्ती जारी है. जल्द ही बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा.

देवरिया: देवरिया में होने वाले उपचुनाव को लेकर गुरुवार को यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा देवरिया के बैतालपुर चीनी मिल ग्राउंड में अपने उम्मीदवार सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी के लिये एक चुनावी जनसभा करने पहुँचे. इस दौरान उन्होंने जनता से बीजेपी उम्मीदवार के लिये वोट डालने की अपील की. इसके साथ ही सभा को सम्बोधित करते हुये सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके समय गुंडों-माफियाओं का राज था. भाजपा की सरकार ने इसे समाप्त कर कानून-व्यवस्था स्थापित करने के साथ ही प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया है.


सभा को सम्बोधित करते हुये उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि सपा और बसपा साथ मिलकर चुनाव लड़े और आज बसपा की मुखिया मायावती समाजवादी पार्टी को अपराधी और गुंडों की पार्टी बता रही हैं. उस समय भाजपा को रोकने के लिए यह दोनों दल एक साथ हुए थे. लेकिन जनता ने उनकी एक न सुनी और देश में नरेंद्र मोदी जैसे गरीब के बेटे को दुबारा प्रधानमंत्री बनाया. भाजपा एक संकल्प के साथ काम कर रही है.

भाजपा की सरकार ने घर-घर शौचालय बनवाया और बहू-बेटियों की इज्जत की रक्षा की. प्रदेश सरकार की विकास की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि आज सलेमपुर में आयुर्वेद कॉलेज, देवरिया में मेडिकल कॉलेज, देवरिया के जिले के बगल में एम्स के निर्माण के साथ ही सड़कों का जाल बिछाने का काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव महत्वपूर्ण है. एक-एक सीट का असर पड़ता है. देवरिया से कमल खिलेगा तो यहां का सर्वांगीण विकास होगा. सरकार हमारी है. विधायक हमारा होगा तो बीच मे कोई बाधा नहीं होगी.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राजभर नेता सपा की बी-टीम बन कर कर काम कर रहे हैं. राजभरों का बेटा अनिल राजभर भाजपा की सरकार में मंत्री है. राजभरों के लिए वह काम कर रहे हैं. हमने गरीबों, किसानों नौजवानों के लिए काम किया है, इसलिए आज जनता हमारे साथ खड़ी है. शिक्षा मंत्री का कार्यभार संभालते ही नकल माफियाओं को रास्ता दिखाया. साढ़े तीन लाख नौकरियां प्रदेश सरकार ने दी है. 1 लाख 37 हजार नौकरियां पुलिस में दी गई. शिक्षकों की भर्ती जारी है. जल्द ही बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.