ETV Bharat / state

देवरिया: कमिश्नर ने फोरलेन निर्माण के धीमी गति पर जताई नाराजगी, दिए वेतन रोकने के आदेश - कमिश्नर का देवरिया में निरीक्षण

यूपी के देवरिया जिले में निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण करने के लिए मण्डलायुक्त गोरखपुर जिला कार्यालय पहुंचे. मण्डलायुक्त ने फोरलेन सड़क निर्माण के धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी जताई. साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों के वेतन रोकने के आदेश दिए.

फोरलेन निर्माण कार्य का निरीक्षण
फोरलेन निर्माण कार्य का निरीक्षण
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 2:24 AM IST

देवरिया: मण्डलायुक्त गोरखपुर जयंत नार्लिकर शनिवार को जिले का निरीक्षण करने देवरिया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय के कोविड-19 एमसीएच विंग व बरहज तहसील में निर्माणाधीन आईटीआई तथा बैतालपुर विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम बरारी एवं बैतालपुर में फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य की प्रगति पर काफी नाराजगी व्यक्त की. साथ ही अधीक्षण अभियंता एवं अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग का वेतन रोकने का जिलाधिकारी अमित किशोर को आदेश दिया.

जिला चिकित्सालय के एमसीएच विंग अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कमिश्नर जयंत नार्लीकर ने सभी तैयारियों को पूर्ण रखने का निर्देश दिया. साथ ही आवश्यक सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराने का आदेश दिया. उन्होंने सीएमओ आलोक पाण्डेय से सीसीटीवी कैमरा, कोविड हेल्प डेस्क सहित, वेस्ट मैटेरियल मैनेजमेंट एवं पब्लिक एनाउंसमेंट की व्यवस्था जल्द सुनिश्चित कराए जाने की बात कही.

गुणवत्ता देख जताई नाराजगी
इसके उपरान्त मण्डलायुक्त ने बरहज में निर्माण हो रहे आईटीआई कॉलेज का निरीक्षण किया. कॉलेज के निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया. कमिश्नर ने वहां निर्माण कार्य की गुणवत्ता देख नाराजगी भी जताई और जांच कराने का आदेश दिया.

कमिश्नर ने किया वृक्षारोपण
कमिश्नर जयंत नार्लीकर ने ग्राम बरारी में वृक्षारोपण किया. साथ ही निगरानी समिति से वार्ता भी की. उन्होंने निर्देश दिया कि निगरानी समिति को सक्रिय रखें. उन्होंने जिलाधिकारी अमित किशोर से कहा कि वे प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दें कि बुजुर्गों एवं बीमारों की स्क्रिनिंग प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित कराई जाय. साथ ही उन्होंने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने, मास्क के प्रयोग के लिये लोगों में जागरुकता लाने की बात कही.

मण्डलायुक्त हुए नाराज
मण्डलायुक्त ने बैतालपुर में निरीक्षण के दौरान फोरलेन सड़क निर्माण में धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की. साथ ही अधीक्षण अभियंता वीपी श्रीवास्तव एवं अधिशासी अभियंता लोक निर्माण का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोके जाने के आदेश के साथ निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने को कहा.

जिलाधिकारी ने भी किया वृक्षारोपण
इस अवसर पर जिलाधिकारी अमित किशोर ने भी ग्राम बरारी में वृक्षारोपण किया. मण्डलायुक्त द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन किये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन, उप जिलाधिकारी सदर दिनेश कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर अम्बिका प्रसाद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

देवरिया: मण्डलायुक्त गोरखपुर जयंत नार्लिकर शनिवार को जिले का निरीक्षण करने देवरिया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय के कोविड-19 एमसीएच विंग व बरहज तहसील में निर्माणाधीन आईटीआई तथा बैतालपुर विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम बरारी एवं बैतालपुर में फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य की प्रगति पर काफी नाराजगी व्यक्त की. साथ ही अधीक्षण अभियंता एवं अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग का वेतन रोकने का जिलाधिकारी अमित किशोर को आदेश दिया.

जिला चिकित्सालय के एमसीएच विंग अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कमिश्नर जयंत नार्लीकर ने सभी तैयारियों को पूर्ण रखने का निर्देश दिया. साथ ही आवश्यक सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराने का आदेश दिया. उन्होंने सीएमओ आलोक पाण्डेय से सीसीटीवी कैमरा, कोविड हेल्प डेस्क सहित, वेस्ट मैटेरियल मैनेजमेंट एवं पब्लिक एनाउंसमेंट की व्यवस्था जल्द सुनिश्चित कराए जाने की बात कही.

गुणवत्ता देख जताई नाराजगी
इसके उपरान्त मण्डलायुक्त ने बरहज में निर्माण हो रहे आईटीआई कॉलेज का निरीक्षण किया. कॉलेज के निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया. कमिश्नर ने वहां निर्माण कार्य की गुणवत्ता देख नाराजगी भी जताई और जांच कराने का आदेश दिया.

कमिश्नर ने किया वृक्षारोपण
कमिश्नर जयंत नार्लीकर ने ग्राम बरारी में वृक्षारोपण किया. साथ ही निगरानी समिति से वार्ता भी की. उन्होंने निर्देश दिया कि निगरानी समिति को सक्रिय रखें. उन्होंने जिलाधिकारी अमित किशोर से कहा कि वे प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दें कि बुजुर्गों एवं बीमारों की स्क्रिनिंग प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित कराई जाय. साथ ही उन्होंने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने, मास्क के प्रयोग के लिये लोगों में जागरुकता लाने की बात कही.

मण्डलायुक्त हुए नाराज
मण्डलायुक्त ने बैतालपुर में निरीक्षण के दौरान फोरलेन सड़क निर्माण में धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की. साथ ही अधीक्षण अभियंता वीपी श्रीवास्तव एवं अधिशासी अभियंता लोक निर्माण का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोके जाने के आदेश के साथ निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने को कहा.

जिलाधिकारी ने भी किया वृक्षारोपण
इस अवसर पर जिलाधिकारी अमित किशोर ने भी ग्राम बरारी में वृक्षारोपण किया. मण्डलायुक्त द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन किये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन, उप जिलाधिकारी सदर दिनेश कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर अम्बिका प्रसाद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.