देवरिया: जिले के रूद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के सतासी इण्टर कालेज के मैदान में मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी और राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद के पक्ष में वोट करने की लोगों से अपील की. इसके साथ ही उन्होंने मंच से कहा कि सपा सरकार में मुख्तार, अतीक और आजम खान आज जेल में गुल्ली डंडा खेल रहे हैं.
विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने विकास की झड़ी लगा दी है. एक बार फिर विकास के नाम पर बीजेपी की सरकार योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व बनने जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः UP Assembly Elections: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- आतंकियों के साथ खड़ी रहती है सपा सरकार
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यह भी कहा कि सपा और बसपा की सरकार में गुंडाराज था. आतंकवाद को बढ़ावा दिया जाता था. उत्तर प्रदेश में सपा की अखिलेश यादव की सरकार में कई जगह दंगे हुए, जिसमें सैकड़ों निर्दोष लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी. योगी आदित्यनाथ की सरकार में मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद और आजम खान जेल में हैं और वहां गुल्ली डंडा खेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है तो देश की राजनीतिक तस्वीर बदल जायेगी. नड्डा ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग कमल को खिलाने का काम करना मोदी, योगी और भाजपा आपके साथ खड़ी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप