देवरिया: जिले में कानून व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा के साथ बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए रविवार को नए थाना महुआडीह का प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने उद्धाटन किया. इस दौरान डीएम अमित किशोर, पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र समेत जिला प्रशासन और पुलिस के कई अधिकारी मौजूद रहें. इस थाना क्षेत्र के अंतर्गत 74 गांवों को सम्मिलित किया गया है.
इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था, शांति, महिलाओं की सुरक्षा और अपराध पर लगाम लगाने के लिए इस थाने का गठन किया गया है. प्रदेश सरकार लगातार पुलिस को आधुनिक बनाने का काम कर रही है. इसी के तहत सलेमपुर व रुद्रपुर में नए फायर स्टेशन स्थापित किए गए हैं. बरियारपुर में भी नए थाने की स्थापना होगी. मौजूद पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस थाने की कार्य प्रणाली को माॅडल बनाए.
पांच नए नगर निकाय भी हैं प्रस्तावित
कृषि मंत्री ने कहा कि बंजारियां में आईटीआई का शिलान्यास किया गया है और बरवांमीर में भी एक आईटीआई प्रस्तावित है. साथ ही पांच नए नगर निकाय भी प्रस्तावित किए गए हैं. उन्होंने सरकार की ओर से किसानों के लिए चलाई जा रही योजना के बारे में भी जानकारी दी. कृषि मंत्री ने बताया कि रामपुर कारखाना को 64 और गौरी बाजार के 10 गांवों को इस थाना क्षेत्र में शामिल किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रशासन की ओर से बेलवां गांव में जमीन उपलब्ध कराई गई है. जहां एक भाग में थाना भवन और दूसरे भाग में वाहनों के लिए यार्ड बनाया जाएगा.