देवरिया: सदर कोतवाली क्षेत्र में देर रात बारात से लौट रही बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे बोलेरो सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
दरअसल हादसा सदर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास हुआ. कोतवाली क्षेत्र के खोराराम निवासी धमेंद्र वर्मा के लड़के की बारात सोहनपुर शुक्ल टोला गई थी. देर रात बोलेरो से सात बाराती गांव लौट रहे थे. तभी सदर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास अचानक बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई.
बोलेरो की पेड़ से टक्कर इतनी जोरदार थी कि सातों लोगों की मौके पर मौत हो गई. मृतकों में खोराराम निवासी 70 वर्षीय दल सिंगार, शिव पूजन, कन्हैया, दीप नारायण, सचिन, बहादुर गौड़ और झुंझुन शर्मा शामिल हैं. वही सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.