चित्रकूट: जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र में 12वीं के छात्र की कुएं में डूबने से मौत हो गई. युवक अपने तीन साथियों के साथ खेत में बने कुएं में नहाने गया था. सूचना पर मौके पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों के साथ ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
थाना मानिकपुर क्षेत्र अंतर्गत नर्सरी मार्ग में खेत पर बने कुएं में मजरा मऊगढ़ी के 3 युवक नहाने गए थे. इस दौरान लोहे की गाटर पर नहाते समय हनीफ नाम के युवक का पैर फिसला और वह कुएं में जा गिरा. हनीफ के अन्य साथियों ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को मामले की जानकारी दी. इलके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद युवक के शव को कुएं से बाहर निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 18 वर्षीय हनीफ 12वीं कक्षा का छात्र था.
मृतक के परिजन मोहम्मद अनीस ने कहा कि युवक 2 बजे के बीच गांव के बाहर 3 दोस्तों के साथ नहाने गया था. पैर फिसलने से वह कुएं में जा गिरा. लगभग दो-तीन घंटे कड़ी मशक्कत के बाद सव को बाहर निकाला गया.