चित्रकूट: जिले में कोरोना वायरस संक्रमण ना होने के चलते इसे ग्रीन जोन में रखा गया है. 335 ग्राम सभा वाले चित्रकूट जनपद में प्रत्येक ग्रामसभा में 13 सदस्यीय टीम निगरानी के लिए स्थापित की गई है. इस गठित निगरानी टीम में ग्राम प्रधान को अध्यक्ष बनाया गया है. बाकी के 12 सदस्यों में ग्राम सचिव,लेखपाल,अध्यापक, एएनएम,आशाबहु,आंगनबाड़ी,पोस्टमैन,प्रत्येक गांव में थाने से तैनात चौकीदार,सफाई कर्मी,कोटेदार,ग्राम रोजगार सेवक,शिक्षामित्र शामिल हैं.
इन सदस्यों का मुख्य कार्य बाहरी जनपदों से आए लोगों की जानकारी एक दूसरे को देने के साथ ही उच्च अधिकारियों को इस संबंध में पूरी जानकारी उपलब्ध कराना है. इन प्रवासियों का पूर्ण रूप से स्वास्थ्य परीक्षण होगा और इन्हें गांव में ही क्वारंटाइन किया जाएगा.
कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से भी यह टीम पूरे गांव में समय-समय पर भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेगी. ग्राम सभा से जुड़े सदस्य बाहरी जनपदों से आए लोगों के रोजगार और भरण पोषण संबंधी जरूरतों को भी पूरा करेगी. अगर इन प्रवासी ग्रामीणों को काम की जरूरत हो तो मनरेगा का जॉब कार्ड बनाकर इन्हें गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य 13 सदस्यीय टीम का ही होगा.