ETV Bharat / state

चित्रकूट में सड़क हादसे में दो की मौत, एक की हालत गंभीर - मानिकपुर की काली घाटी

चित्रकूट में मानिकपुर की काली घाटी में एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इस दौरान एक युवक की मौके पर हो गई, जबकि दूसरे ने जिला अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. जिला अस्पताल में भर्ती एक अन्य घायल युवक की स्थिति गंभीर है.

चित्रकूट में सड़क हादसा
etv bharat
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 12:20 PM IST

चित्रकूट: मानिकपुर की काली घाटी में बुधवार को एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इस दौरान एक युवक की मौके पर हो गई, जबकि दूसरे ने जिला अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. वहीं, एक अन्य घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

तीन बाइक युवक सरैया से मानिकपुर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर काली घाटी की सड़क से नीचे खाई में गिर गई. इस दौरान एक युवक के सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. इस बीच सपा प्रत्याशी वीर सिंह के प्रचार में निकले कार्यकर्ताओं ने प्रचार वाहन से अन्य दो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर में भर्ती कराया. दोनों घायलों की गंभीर हालत के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- 3 दोस्तों को ट्रक तक खींच ले गई थी मौत, चिताएं जलती देख रो उठा हर कोई

एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में एक और घायल ने दम तोड़ दिया. फिलहाल तीसरे युवक का इलाज जारी है. उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. मौके पर युवक की पहचान सतना निवासी महेंद्र उर्फ राजा के रूप में हुई है. एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ने वाला युवक मानिकपुर निवासी संतोष बताया जा रहा है. वहीं, घायल युवक मानिकपुर निवासी छोटा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चित्रकूट: मानिकपुर की काली घाटी में बुधवार को एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इस दौरान एक युवक की मौके पर हो गई, जबकि दूसरे ने जिला अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. वहीं, एक अन्य घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

तीन बाइक युवक सरैया से मानिकपुर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर काली घाटी की सड़क से नीचे खाई में गिर गई. इस दौरान एक युवक के सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. इस बीच सपा प्रत्याशी वीर सिंह के प्रचार में निकले कार्यकर्ताओं ने प्रचार वाहन से अन्य दो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर में भर्ती कराया. दोनों घायलों की गंभीर हालत के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- 3 दोस्तों को ट्रक तक खींच ले गई थी मौत, चिताएं जलती देख रो उठा हर कोई

एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में एक और घायल ने दम तोड़ दिया. फिलहाल तीसरे युवक का इलाज जारी है. उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. मौके पर युवक की पहचान सतना निवासी महेंद्र उर्फ राजा के रूप में हुई है. एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ने वाला युवक मानिकपुर निवासी संतोष बताया जा रहा है. वहीं, घायल युवक मानिकपुर निवासी छोटा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.