ETV Bharat / state

लॉकडाउन के चलते सतना से चित्रकूट पैदल पहुंचे मुसाफिर, जाना है आगरा

लॉकडाउन के चलते लोग पैदल ही अपने घर की ओर पलायान कर रहे हैं. मध्यप्रदेश में फेरी करने वाले 6 लोग अभी तक सतना से चित्रकूट का 90 किलोमीटर का सफर पूरा कर चुके हैं.

author img

By

Published : Mar 28, 2020, 9:55 AM IST

यूपी में लॉकडाउन.
लॉकडाउन के चलते सतना से चित्रकूट पैदल पहुंचे मुसाफिर.

चित्रकूट: कोविड-19 के चलते पूरा भारत बंद है. परिवहन सेवा और रेल सेवा सभी सेवाएं ठप्प हैं. कामकाज न होने के बाद घरों से दूर रोजगार की तलाश में निकले लोग अब बंद के चलते घर वापस लौट रहे हैं लेकिन घर जाने के लिए साधन नहीं मिल रहा है. लोग भूखे पेट ही सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलने के लिए मजबूर हैं.

लॉकडाउन के चलते सतना से चित्रकूट पैदल पहुंचे मुसाफिर.

अचानक हुए लॉकडाउन के बाद अपने घरों से सैकड़ों किलोमीटर दूर काम करने वाले मजदूर अब अपने घर की ओर पैदल पलायन कर रहे हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान सभी ने अपना दर्द बयां किया. उन्होंने कहा कि हम लोग दो दिन से बिना कुछ खाए पिए पैदल यात्रा कर रहे हैं. हमें दो दिनों में सिर्फ पानी ही नसीब हो सका. न हमारे पास पैसे हैं और न ही संसाधन. हम लोग मध्यप्रदेश के सतना जिले में फेरी कर कपड़ा बेचकर अपना जीवन यापन कर रहे थे. अचानक लॉकडाउन के बाद हमें वापस आना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें:- ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन कोरोना से संक्रमित, पीएम मोदी ने की अच्छे स्वास्थ्य की कामना

ये सब अपने घर जा रहे हैं. फैजल, शाहरुख, खुर्शीद, सुरेश, आफ़रोज और वकीर. फैजल ने बताया कि उन्हें अपने पैतृक शहर आगरा जाना है. पैसे नहीं हैं. रास्ते मे सिर्फ पानी और कुछ बिस्किट ही मिल पाया था. पानी पीकर काम चला रहे हैं. लगभग सतना से चित्रकूट का 90 किलामीटर का सफर किया है. सरकार से उम्मीद है कि हमारा भी ध्यान दे. हमें साधन उपलब्ध करा दें, ताकि हम लोग अपने घरों तक पहुंच सकें.

चित्रकूट: कोविड-19 के चलते पूरा भारत बंद है. परिवहन सेवा और रेल सेवा सभी सेवाएं ठप्प हैं. कामकाज न होने के बाद घरों से दूर रोजगार की तलाश में निकले लोग अब बंद के चलते घर वापस लौट रहे हैं लेकिन घर जाने के लिए साधन नहीं मिल रहा है. लोग भूखे पेट ही सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलने के लिए मजबूर हैं.

लॉकडाउन के चलते सतना से चित्रकूट पैदल पहुंचे मुसाफिर.

अचानक हुए लॉकडाउन के बाद अपने घरों से सैकड़ों किलोमीटर दूर काम करने वाले मजदूर अब अपने घर की ओर पैदल पलायन कर रहे हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान सभी ने अपना दर्द बयां किया. उन्होंने कहा कि हम लोग दो दिन से बिना कुछ खाए पिए पैदल यात्रा कर रहे हैं. हमें दो दिनों में सिर्फ पानी ही नसीब हो सका. न हमारे पास पैसे हैं और न ही संसाधन. हम लोग मध्यप्रदेश के सतना जिले में फेरी कर कपड़ा बेचकर अपना जीवन यापन कर रहे थे. अचानक लॉकडाउन के बाद हमें वापस आना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें:- ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन कोरोना से संक्रमित, पीएम मोदी ने की अच्छे स्वास्थ्य की कामना

ये सब अपने घर जा रहे हैं. फैजल, शाहरुख, खुर्शीद, सुरेश, आफ़रोज और वकीर. फैजल ने बताया कि उन्हें अपने पैतृक शहर आगरा जाना है. पैसे नहीं हैं. रास्ते मे सिर्फ पानी और कुछ बिस्किट ही मिल पाया था. पानी पीकर काम चला रहे हैं. लगभग सतना से चित्रकूट का 90 किलामीटर का सफर किया है. सरकार से उम्मीद है कि हमारा भी ध्यान दे. हमें साधन उपलब्ध करा दें, ताकि हम लोग अपने घरों तक पहुंच सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.